मुस्लिम समुदाय ने पेश की एकता की मिशाल - कांवरियों के लिऐ की जलपान व्यवस्था....

Aug 6, 2024 - 16:03
Aug 6, 2024 - 16:09
 0  10

हिन्दू - मुस्लिम समुदाय मे दिखी आपसी भाईचारें की खुबसूरत तस्वीर...

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- जिले के दतिमा में सावन सोमवार के तीसरे दिवस को भारी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवर यात्रा निकाल शिव मंदिर में जल चढ़ाने पहुंचे इस दौरान आपसी भाईचारे सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर देखने को भी मिली,, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवरियो के लिए दतिमा चौक में जलपान की व्यवस्था की गई ऐसे में मुस्लिम समुदाय के द्वारा किए आयोजन की सभी भोलेनाथ भक्त तारीफ करते नजर आए गौरतलब है की शिवभक्त खोपा स्थित रेणुका नदी से जल भरकर दतिमा स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने आए हुए थे ।

वहीं दतिमा चौक में मुस्लिम समुदाय के द्वारा कावरियों के लिए जलपान का आयोजन किया गया था जहां इस आयोजन में मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए मुस्लिम समुदाय के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की वहीं हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे भी एक दूसरे के त्योहारों में सहयोग करने और मिलकर सभी त्योहारों को मनाने की बात करते नजर आए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow