चोरों ने स्कुल को बनाया निशाना प्रिंटर ,पंखा , साउंड सिस्टम सहित ले उड़े हजारों रुपए का सामान थाने मे शिकायत दर्ज...

Aug 10, 2024 - 21:50
Aug 10, 2024 - 22:35
 0  18

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुदरगढ़ चौकी के ग्राम भवंरखोह मे स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को चोरों ने अपना निशाना बनाया है दोनों स्कूलों के कार्यालय का ताला तोड़कर प्रिंटर मशीन, दीवार पंखा, साउंड सिस्टम, व चावल सहित अन्य सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी उस समय लगी जब स्कूल स्टाफ आज सुबह स्कूल पहुंचा तो कार्यालय व गेट का ताला टूटा हुआ मिला और स्कूल के भीतर सामान गायब मिला जिसकी सूचना स्कूल स्टाफ ने कुदरगढ़ चौकी पुलिस को दी वहीं इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हजारों रुपए की सामान हुई है चोरी :- प्राथमिक शाला भवंरखोह के प्रधानाचार्य पुष्पचंद दुबे व माध्यमिक शाला भवंरखोह प्रधानाचार्य राम देवराम पैकरा ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार देर रात या शनिवार की अर्धरात्रि मे चोरों ने स्कूल स्कुल के दरवाजे मे लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे प्रिंटर , विद्युत पंखा, साउंड सिस्टम, चावल समेत करीब 32 हजार 500 रुपए सामान लेकर फरार हो गए क्योंकि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर स्कूल का अवकाश था मामले को लेकर कुदरगढ़ चौकी पुलिस में रिपोर्ट दी गई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की जमा हुई भीड़ :- वहीं घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने स्कूल में हुई चोरी को लेकर नाराजगी भी जताई तथा जल्द से जल्द चोरी की वारदात का खुलासा करने की पुलिस प्रशासन से मांग की क्योंकि इससे पहले भी स्कूल और भवंरखोह गांव में चोरियां हो चुकी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक पहुच पाती भी है या नही....?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow