नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में शान से लहराया तिरंगा
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत -- नयनतारा शर्मा कालेज पंधी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोंउल्लास से मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि शीतल कमल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी पंधी के अध्यक्ष चन्द्रहास धर दीवान थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता पंधी के वरिष्ठ नागरिक अर्जुन सिंह ठाकुर ने किया , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अपर्णा तिवारी श्रीमती उमा शर्मा व पंधी के सेवा निवृत्त व्याख्याता हाजी रसीद खान की गरिमा मय उपस्थिति रही , मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता व महात्मा गांधी के छाया चित्र की पुजा अर्चना के पश्चात ध्वजारोहण किया गया, कॉलेज की छात्राओं ने सस्वर राष्ट्र गान गाकर झंडे का सम्मान किया गया । इस अवसर पर काॅलेज के कोफाउन्डर अविनाश धर दीवान ने कहा कि आजादी हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर दिलवाई थी, इसे आज के नवयुवकों को बताने का यह दिन है,नरम दल व गरम दल के बारे में विस्तार से बताया व अपने भाषण का अंत कवि प्रदीप के कविता के लाइन " जो शहीद हुएं हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी "का सस्वर गायन कर किया गया काॅलेज के बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा बिस्मिल्ला ने 15 अगस्त क्यों मनाते है कि जानकारी दी गई । बीएससी गणित द्वितीय वर्ष की टेलेन्टेड छात्रा सुप्रिया वस्त्रकार ने भावपूर्ण नृत्य का प्रदर्शन कर सबके मन को मोह लिया । नयनतारा काॅलेज में पहली बार अभिभावक (सुप्रिया के पिता ) ने बहुत ही सुंदर कविता का पाठ किया जिसे सभी ने पसंद किया । नयनतारा काॅलेज के डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा (बीई मेकेनिकल एमबीए बीओई) ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर पंधी मटियारी के प्रतिष्ठित नागरिकों व बडी़ संख्या में छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में काॅलेज के प्राध्यापक डाक्टर भारती तिवारी, अश्वनी सोनी, रूपाली मिश्रा, बलराम जोशी, किरण तिवारी, वैभवी गंधर्व, प्रमीत कोरी, संतोष सुर्यवंशी ने अपना योगदान दिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सदस्यों ने इनका साथ दिया ।
What's Your Reaction?