द्वेषपूर्ण तरीके से FIR के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Jul 11, 2024 - 18:16
 0  125
द्वेषपूर्ण तरीके से FIR के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सारंगढ़ । छग युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी एवं युवा कांग्रेस व NSUI के साथियों के द्वारा प्रदेश में बढ़ते लगातार अपराध पर लगाम लगाने व प्रदेश में युवा कांग्रेस, NSUI कार्यकर्ताओ पर द्वेषपूर्ण तरीके से FIR के विरोध में जिला कलेक्टर कों ज्ञापन सौंपा, वर्तमान भाजपा सरकार द्धारा नपं सरसींवा एवं पवनी के असवैधानिक तरीके से नपं में सदस्यों व अध्यक्ष के मनोनयन के खिलाफ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के साथियों नें जिला कलेक्टर कों सौंपा गया ज्ञापन । इस समय एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मयंक पटेल, रामसिंह ,गज्जू भाई, नावेद खान, अमर जांगड़े,नवीन यादव, धनेश भारद्वाज, अंकित पटेल,हारून खान, आयुष दुबे, अमन मालाकार, रूपेंद्र दास,विकास कोसले, आता यादव , योगेश टोप्पो, आदि युवा कांग्रेस एनएस यूआई के साथी उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow