विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में स्वतंत्रता दिवस वीर शहीदों को याद कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Aug 17, 2024 - 16:56
 0  20
विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में स्वतंत्रता दिवस वीर शहीदों को याद कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 सीपत थाना के एएसआई युगल शर्मा ने किया ध्वजारोहण

सीपत, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सीपत के विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में वीर शहीदों को याद कर बड़े ही आन बान शान के साथ ध्वजरोहण किया गया l सर्वप्रथम स्कूल में आए हुए अतिथियों को मार्च पास्ट कर उनका स्वागत स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया l रानी पब्लिक स्कूल के मुख्य अतिथि के रूप में सीपत थाना के एएसआई युगल शर्मा एएसआई धर्मेंद्र यादव एएसआई दीपक प्रभाकर व आरक्षक महिला प्रियंका मिश्रा एनटीपीसी सीपत इटंक यूनियन के अध्यक्ष सलीम विरानी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी के द्वारा मां सरस्वती और महात्मा गांधी जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वाजारोहण के साथ किया गया l स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम देशभक्ति गीत भाषण कविता प्रस्तुति कर नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल प्रांगण में आये हुए अतिथियों अभिभावकों का मन हो गया l शिक्षा सत्र 2024 25 के स्कूल के हेड बॉय प्रतीक श्रीवास हेड गर्ल मुस्कान शर्मा वॉइस हेड ब्वॉय वॉइस हेड गर्ल एवं हाउस कैप्टनो को अतिथियों के द्वारा शैशे व बैच लगाकर उन्हे शपथ ग्रहण कराया l 

स्वतन्त्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सीपत थाना में पदस्थ एएसआई युगल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए सबको अपना शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम खुली हवा में सांस जो ले रहे हैं उन शहिद बलिदानों की देन है l हमे सच्चे मार्ग पर चलकर मेहनत और लगन के अपनी मंजिल को हासिल करना है l देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है l कार्यक्रम को एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी व स्कूल की प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी ने भी बच्चों को आशीर्वचन के रूप में उन्हें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक काफी संख्या में मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती धनेश्वरी भार्गव , डाली गोस्वामी व आभार प्रदर्शन प्रदीप पांडेय के द्वारा किया गया l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow