महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के विरोध में 24 घंटा अस्पताल बंद

सारंगढ़ । आईएमए के सभी चिकित्सक दिनांक 17 अगस्त प्रात: 6 बजे से 18 अगस्त प्रातः 6 तक 24 घंटे के लिए सभी क्लिनिक और अस्पताल पूर्ण रूप से बंद रखकर आकस्मिक चिकित्सा को छोड़कर संदर्भित घटना के संबंध में अपना विरोध प्रदर्शन कियें हैं । जिसके संबंध में भारत के स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया । इस संबंध में दिनांक 17 अगस्त को शांम को कालीपट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुएशांम 7 बजे सारंगढ़ आईएमए के चिकित्सक गण तथा ज़िले के अन्य सभी चिकित्सक, आम नागरिक, समाजसेवी संस्था सभी मिलकर कैंडल मार्च हेतु भारत माता चौक में उपस्थित हुए व कैंडल जलाकर अपना विरोध प्रकट किए l
विदित हो कि - देश में जीवन रक्षक चिकित्सा समुदाय के प्रति समाज के अपराधियों का तथा प्रशासन का रवैया अत्यंत ही दुखद, असहनीय है । हम शासन से देश में चिकित्सा प्रणाली की रक्षा करने के लिए किसी भी अस्पताल में होने वाले घटना के विरुद्ध कड़े से कड़ा क़ानून बनाकर अपराधियों को दंडित करने तथा सभी हॉस्पिटल में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी तथा मरीज़ों की सुरक्षा की उचित व्यवस्था किये जाने की माँग करते है तथा संदर्भित मामले में अभियुक्तों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की माँग करते हैं ।
What's Your Reaction?






