वृद्धा पेंशन पांच माह से नही मिलने से पेंशनधारी परेशान

Nov 17, 2024 - 19:30
 0  39
वृद्धा पेंशन पांच माह से नही मिलने से पेंशनधारी परेशान

सारंगढ़ । छग में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना लागू किया गया ताकि - छूटे हुए वृद्धा लोगो को पेंशन का लाभ आसानी से मिल सके। कोई भी 60 साल के ऊपर वाले इस योजना से वंचित न हो जिकां कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने छग भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुये कहा कि - सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, परित्यक्ता , निःशक्त पेंशन 5 माह से नही मिल रही हैं। पेंशन नही मिलने से जीवन यापन में परेशानी हो रही है। छग की सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिये बड़ी बड़ी योजना बनाती है व वृद्धा,निःशक्त लोगो को सम्मान की बात करती हैं लेकिन धरातल में शून्य है। सरकार की योजना सिर्फ होडिंग बोडिंग में सिमट के रह चुकी है । सरकार पेंशन धारियों की रुके हुए पेंशन को तत्काल देंवे ताकि इनके जीवनयापन सुचारू रूप से चल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow