बाबा साहब के प्रतिमा में लगे स्टील आहाता में फैली करंट आखिर कौन लेगा सुध ? ...

Aug 24, 2024 - 21:25
 0  52
बाबा साहब के प्रतिमा में लगे स्टील आहाता में फैली करंट आखिर कौन लेगा सुध ? ...

कोसीर । सांस्कृतिक नगरी कोसीर के हृदय स्थल कहे जाने वाले जगह में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के रख रखाव के लिए स्टील का अहाता लगाया गया है वही हृदय स्थल को प्रकाशमय के लिए स्ट्रीट लाईट लगाई गई है जो रात को उजाला रहता है । स्ट्रीट पोल खंभे से जमीन में विद्युत प्रभाव आ गया है जिससे स्टील की रेलिंग में करेंट फेल रहा है जो खतरे की निशानी है यही पर चौपाटी लगती है चाट वाले और गुमटी वाले इस तिराहे चौक में अपना रेड़ी लगाकर जीवन यापन करते हैं । इन गुमटी वालों की माने तो स्टील की रेलिंग में करंट आ रहा है जो खतरा का संकेत हैं । आज शाम 3 बजे आस पास गणेश चाट दुकान का संचालक अपना गुमटी लगा रहा था तो स्टील के ड्रम में करेंट आ गया जो ठेले के ऊपर था इतना करेंट का प्रभाव होने के कारण उस स्थान से उसे उस स्थान से अपने ठेले को वहां से हटाना पड़ा । यह करेंट और ज्यादा आज प्रभावी है बताया गया सुबह से बारिश के वजह से यह स्थल प्रभावित है रेलिंग में बहुत पहले से करेंट आ रही है बताया गया पर कोई किसी से शिकायत या सुधार के लिए नहीं बोले हैं। वही आस पास के लोग यहां से पानी भी भरते हैं बच्चे आकर खेलते हैं अगर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है । समय रहते ध्यान देने की जरूरत नजर आती है । विद्युत पोल में करंट आने से पूरे रेलिंग में झटके महसूस किया जा रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow