कांग्रेसीयो ने भारत माता चौक में दी गिरफ्तारी

Aug 26, 2024 - 17:49
 0  57
कांग्रेसीयो ने भारत माता चौक में दी गिरफ्तारी

सारंगढ़। बलौदा बाजार की घटना बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है। जिसके बाद से प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा विरोध का सिलसिला चल रहा है और देवेंद्र यादव की इस गिरफ्तारी को द्वेषपूर्ण करार देते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । रविवार को एनएसयूआई और युवा कांग्रेस, कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने जेल भरो आंदोलन कर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान 100 से अधिक युवाओं ने गिरफ्तारी दी। इस दौरान युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। कार्य क्रम का मंच संचालन राजकमल अग्रवाल ने किया। शुभम् बाजपेई ने कहा कि - जब जब भाजपा सत्ता हासिल करती है तब तब ये तानाशाही रवैया अपना कर विपक्ष को दबाने का प्रयास करती है । भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भी इसी साजिश का हिस्सा है । भाजपा सरकार एक चुने हुए विधायक को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और जब तक देवेंद्र यादव को रिहा नहीं किया जाता ये प्रदर्शन जारी रहेगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि - देश के सबसे युवा महापौर और दो बार के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर भाजपा सरकार बलौदाबाजार हिंसा में अपनी नाकामी छुपाने काप्रयास कर रही है और बिना किसी साक्ष्य के एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को प्रताड़ित करने का काम कर रही है । जिसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं, भाजपा सरकार एक निर्दोष युवा विधायक को जेल में डाल रही है । देवेंद्र यादव के समर्थन में पूरे प्रदेश भर के युवा जेल जाने को तैयार है। पार्षद सरीता गोपाल ने बताया कि - देवेंद्र यादव की लोकप्रियता से डरी सरकार ने युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है भाजपा सरकार सुशासन के नाम पर

कुशासन लाई है। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम साहू ,सोनी अजय बंजारे, संजय दुबे, पवन अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा के साथ ही साथ शुभम वाजपेई की पूरी टीम भारत माता चौक पर उपस्थिति रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow