संजू हत्याकाण्डः फरार शूटर्स को पुलिस ने पकड़ा…लखनऊ एटीएस की संयुक्त कार्रवाई…अब तीन शूटर्स की तलाश जारी

Aug 10, 2023 - 22:42
 0  31
संजू हत्याकाण्डः फरार शूटर्स को पुलिस ने पकड़ा…लखनऊ एटीएस की संयुक्त कार्रवाई…अब तीन शूटर्स की तलाश जारी

बिलासपुर — संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में फरार चार शूटर्स में शामिल एक को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से धर दबोचा है। आरोपी का नाम इरफान अहमद ऊर्फ ताबीज है। ताबीज मउपारा पोस्ट देवकली थाना नंदगंज गाजीपुर का रहने वाला है। आरोपी को सकरी पुलिस ने लखनऊ एटीएस टीम के साथ मिलकर पकड़ा है। सकरी पुलिस के अनुसार संजू हत्याकाण्ड में ताबीज को मिलाकर अब तक कुल 21 आरोपियों को जेल दाखिल गया है। फरार तीन अन्य शूटर्स को जल्द पकड़ने का पुलिस ने दावा भी किया है।

फरार तीन अन्य शूटर्स का नाम, पता,ठिकाना

01 दानिश अंसारी उम्र करीबन 32 साल निवासी बनारस उ.प्र.

02. एजाज अंसारी उर्फ ऐज उर्फ सोनू उम्र करीबन 35 साल निवासी बनारस उ. प्र.

03 विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासू सिंह उम्र करीबन 23 साल निवासी मानिकपुर उ.प्र.

  बहुचर्चित संजू हत्याकाण्ड मामले में सकरी पुलिस और एटीएस लखनऊ की संयुक्त टीम ने फरार चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते चलें कि 14 दिसम्बर 2022 को शाम करीब 4.15 बजे थाना सकरी क्षेत्र स्थित खनिज बैरियर के बायपास रोड पर प्राणनाथ त्रिपाठी ऊर्फ संजू की हत्या ज्ञात लोगों ने की। दिन दहाड़े गोली चलने और कांग्रेस नेता की हत्या की खबर राजधानी से न्यायधानी होते हुए पूर प्रदेश में फैल गयी। 

शासन प्रशासन पर हत्या को लेकर जमकर दबाब पड़ा। आनन फानन में अलग अलग समय पर लगातार कार्रवाई के दौरान हत्या में शामिल करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस की तरफ से बताया गया कि हत्या में शामिल चार अन्य फरार लोगों की लगातार पतासाजी की जा रही है। मामले में लखनऊ और सकरी बिलासपुर की टीम ने 21 वे आरोपी को धर दबोचा।

 बिलासपुर पुलिस के अनुसार लगातार पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि हत्या के जुर्म में शामिल पकड़े गए 20 आरोपियों के अलावा चार शूटर फरार हैं। फरार शूटरों का नाम दानिश अंसारी निवासी बनारस,एजाज अंसारी उर्फ ऐज निवासी बनारस, विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासू सिंह निवासी मानिकपुर, और इरफान अहमद उर्फ ताबीज निवासी मउपारा पोस्ट देवकली, सैदपुर, थाना नंदगंज जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश है।

 सभी फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एटीएस लखनउ उत्तर प्रदेश से समन्वय स्थापित किया गया। फरार आरोपियों की पतसाजी को लेकर लगातार स्थानीय पुलिस से त्राचार किया गया। एटीएस लखनउ उत्तर प्रदेश की सूचना पर फरार चार आरोपियों में से एक इरफान अहमद उर्फ ताबीज को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान ताबीज ने संजू हत्याकाण्ड में शामिल होना कबूल किया है। विभिन्न धाराओँ के तहत आरोपी ताबीज को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। साथ ही फरार अन्य तीन आरोपियों का पीछा भी किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow