स्टॉप डैम बना परेशानियों का कारण ग्रामीणों ने कहा इसके वजह से झेल रहे कई परेशानियां...

Aug 28, 2024 - 15:44
Aug 28, 2024 - 15:46
 0  13

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- जल संवर्धन के लिए नदी नालों में बनाए जाने वाले स्टॉप डैम यह सोचकर बनाए जाते हैं कि पानी रोककर कृषि कार्य हों,लेकिन जब तकनीकी त्रुटि व बिना सोचे समझे बना दिया जाए तो किसानो के फसल नुकसान होने के साथ सड़क नष्ट होने लगे तो भला इसे क्या कहेंगे?अब ग्रामीण स्टॉप डैम को हटाने की मांग शासन प्रशासन से करने लगे हैं। ऐसा ही मामला सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत तरका के आश्रित ग्राम पपराखांड के पण्डोपारा पहुंच मार्ग के बगल में मानिक नाला में बनाए स्टॉप डैम का है जो मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।जो बरसात के दिनो मे उनके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।बारिश के इन दिनो मे मानिक नाला पहाडी नाला होने के वजह से स्टॉप डैम से आसानी से पानी पार नहीं हो पाता जिससे स्टॉप डैम के दोनों तरफ खेतों में पानी चढ़ जाता है जिसके कारण बीते चार वर्षों से किसानों के खेत का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जा रहा है तो वहीं पहुंच मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो गया है।जिससे बाइक भी मोहल्ले तक नहीं पहुंच रही है। इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से कई बार की है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे किसानो के फसल खेत,सड़क व बिजली पोल नुकसान होने से बच सके।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टाप डैम को तोडे जाने की मांग की है ताकि ग्रामवासियों के आवागमन के लिए लगभग एक करोड रुपए का दो पुलिया बनाया गया है लेकिन स्टाफ डेम की वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरफ से प्रभावित हो चुका है।ग्राम के जगलाल सिंह आयाम बताते हैं कि ग्रामीण थक चुके हैं जैसे बरसात आता है मोहल्ले का मुसीबत बढ़ जाता है जिसमे स्कूली बच्चे, शिक्षक,कर्मचारियों को पैदल ही आवागमन करना पड़ता है।स्कूली बच्चों सहित शिक्षक व आमजन को पंडो बस्ती तक आने जाने में दिक्कत होती है जबकि मोहल्ले से लगभग 17 कॉलेज के विद्यार्थी, माध्यमिक हाई स्कूल के 32 बच्चे सहित प्राथमिक शाला के शिक्षक आंगनबाड़ी सहायिका रोजाना आना जाना करते हैं। इस परेशानी से थक कर अब तो स्टाफ डैम तोडे बिना ग्रामीण नही मानेंगे।जिसकी मांग अब जोर पकड़ने लगी है ताकि मोहल्ले तक सुचारू रूप से आवागमन हो सके।

11केव्ही का खंभा एक बार गिर चुका,दूसरे बार गिरने की कगार पर :- बरसात आते ही स्टॉप डैम में पानी पार नहीं के कारण नाला के अगल बगल से पानी बहने लगता जिसके कारण 11केवी के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं दो तीन वर्ष पूर्व ऐसे ही खंभा गिर गया था जिसके कारण ग्रामीणों ने महीनो अंधेरे में गुजारा किया था अब इस वर्ष पुनः ऐसे ही स्थिति है।

आवागमन में दिक्कत, मोहल्ले में नही पहुंचती मोटरसाइकिल :- मोहल्ले के लगभग 20 से 30 स्कूली बच्चों सहित शिक्षक को रोजाना स्कूल आवगमन करना पड़ता है लेकिन मार्ग खराब होने के कारण उन्हें दूर में ही वाहन खड़ा करके पैदल महल्ले तक पहुंचना पड़ता है। स्टॉप डैम का पानी निकासी द्वार है सकरा, इसलिए नाले का पानी खेत सहित सड़क को करता है नुकसान :- ग्राम पंचायत के कोई भी निर्माण कार्य तकनीकी सहायक के उपस्थिति व एसडीओ के मार्गदर्शन में किए जाते हैं।लेकिन इस स्टॉप डैम के निर्माण के समय मौजूदा तकनीकी सहायक और एसडीओ के भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैसे स्टॉप डैम के पानी निकासी हेतु छोड़े गए स्थान को अधिक सकरा कर दिया गया और आज नाले का पानी पार नहीं हो रहा है।

खराब सड़क के कारण आंगनबाड़ी सहायिका गिरी हुई घायल :- बीते शुक्रवार को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आँगनवाड़ी केंद्र पण्डो पारा में पदस्थ सहायिका संगीता यादव केंद्र जा रही थी सड़क खराब होने के कारण वह दस फीट गहरे खेत में साइकिल सहित गिर गई जिससे बेहोश हो गई थी वहीं आसपास खेती कार्य में लगे लोगों ने उठाकर परिजन को सूचना दी बहरहाल उनकी हालत ठीक है। वहीं इस संबंध में जनपद पंचायत भैयाथान के प्रभारी सीईओ नृपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों के हित में उचित पहल की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow