एबीवीपी ने दी दस दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

Sep 4, 2024 - 08:27
 0  143
एबीवीपी ने दी दस दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी के कार्यकर्ता

आशुतोष गुप्ता सीपत

सीपत। एबीवीपी सीपत इकाई के कार्यकर्ताओं ने बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ मिलकर मंगलवार को शासकीय मदनलाल कॉलेज में व्याप्त असुविधाओं को लेकर प्राचार्य डॉ राजीवशंकर खेर को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने 10 दिनों के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। नगरमंत्री भूतिविभूषण कौशिक के नेतृत्व में एबीवीपी व बीएससी प्रथम के छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया किया कि मदनलाल कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में 120 सीट है। जहां ठीक तरह बैठने की व्यवस्था नहीं है। जैसे तैसे बैठकर कक्षाएं संचालित हो रही है। नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद विद्यार्थी उत्साहित होकर पढ़ने कॉलेज आते है लेकिन बैठने की व्यवस्था न होने के कारण कुछ विद्यार्थियों को व कक्षा से बाहर रहना पड़ता है।

वही दूसरी ओर जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान के लिए प्रयोगशाला व उपकरण की उचित व्यवस्था करने भी छात्रों ने प्राचार्य का ध्यान आकृष्ट कराया। महाविद्यालय में पूर्व में इंडोर जिम की व्यवस्था थी जो अब नहीं है। जिसे पुनः शुरु किए जाने की मांग किए। भूतिविभूषण कौशिक व मिथलेश श्रीवास ने कहा कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी मांगो को प्राचार्य के द्वारा पूर्ण किया जाए। एबीवीपी ने 10 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर उग्रआंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में भूतिविभूषण कौशिक, मिथलेश श्रीवास, सोनू निर्मलकर, सुमित कौशिक, अमित पटेल, प्रशांत यादव, विनय यादव, आयुष पाटनवार, संजना जगत, रीनू ठाकुर, नेहा यादव, शालिनी पटनवार, चंचल धीवार, अनीशा प्रभृति, महिमा, संजना, सुहानी, श्रद्धा, किरण, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow