घर - घर बांटे गये अयोध्या से आये अक्षत आमंत्रण निकाली गई भब्य कलश यात्रा....

Jan 19, 2024 - 10:00
Jan 19, 2024 - 10:02
 0  10

बीते मंगलवार को बड़सरा स्थित श्री राम मंदिर से शुरु हुई थी अक्षत कलश यात्रा ग्रामीणों मे दिखा खासा उत्साह..... 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.......

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- अयोध्या से पूजित होकर आए पीले अक्षत का गांव-गांव में जोरदार स्वागत करते हुए पूजन व वितरण किया जा रहा है। इस यात्रा में महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यात्रा के स्वागत में लोगों ने जगह जगह फल, मिठाई बांटकर अयोध्या से निमंत्रण के रूप आए अक्षत को स्वीकार किया। विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम बड़सरा स्थित श्रीराम मंदिर से बीते मंगलवार को पूजा आरती के बाद अक्षत कलश शोभायात्रा की शुरूवात की गई। जो बड़सरा, बसकर, करौंदामुड़ा ग्रामों का भ्रमण कर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम भक्तो के द्वारा अक्षत को घर-घर जाकर वितरण किया गया। यात्रा में डीजे में बज रहे प्रभु राम के गानों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गांव की सैकड़ों महिलाओं ने परम्परागत परिधान पहनकर इस यात्रा में शामिल हुए। वहीं भ्रमण के दौरान जगह जगह घरों में मांगलिक गीतों से यात्रा का स्वागत करते हुए अक्षत कलश का पूजन भी किया इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुष सहित रामभक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य सुनील साहू ने कहा कि जीवन में बहुत निमंत्रण मिले होगे, लेकिन जीवन को धन्य करने वाला निमंत्रण पहली बार मिला है। जो भी राम कार्य में कण मात्र भी अपनी भूमिका निभाता है वह गिलहरी को भांति सदा सर्वदा के लिए राम का प्यारा हो जाता है। कुलदीप सिंह ने कहा कि 500 वर्षों के बाद, लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह अवसर आया है कि जब राम लला अपने घर में विराजेंगे। अभियान के मंडल संयोजक शिव पांडेय ने सभी राम भक्तों का यात्रा को भव्य बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है। 

इस दौरान रमाशंकर यादव, सुशील साहू, सोनू जायसवाल, रामू गोस्वामी, सरपंच ललिता सिंह, सोनमती सिंह, शिवम गोस्वामी, कुलदीप सिंह, परमेश्वर यादव, सुग्रीव कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, सुरेश जायसवाल, मोनू ठाकुर, अनित यादव, विकास गोस्वामी, लक्ष्मण साह, रामेश्वर सिंह, बसंत देवांगन, संतलाल यादव सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष बच्चे सहित रामभक्त शामिल रहे। ग्राम के सभी देवालय, मंदिर में लिया आशीर्वाद तीनों ग्रामों के भ्रमण के दौरान ग्राम देवालय, मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। यात्रा का समापन राममंदिर में हनुमान चालीसा पाठ, आरती व भंडारे के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow