विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 7 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
सारंगढ़ । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने प्रतीक्षित मांग चंद राम घर से अमृत सुमन घर तक 7 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन कर ग्राम वासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय की लंबे समय से कोसिर उगती पारा एवं मूंगहा पारा के ग्रामीण जन एक दूसरे मोहल्ले में आने जाने परेशान रहते थे और दल दल कीचड़ से होकर आवागमन करना पड़ता था लगातार मोहल्ले वासियों द्वारा विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को अवगत कराएं जिस पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने गंभीरता से लेते हुए सड़क की स्वीकृति दिलाई जिसका आज बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला महामंत्री विष्णु नारायण चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भगत बंजारे,विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष फूलकुमार विश्वकर्मा,मनोज सुमन,सनत चंद्रा,रामधन श्रीवास की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां सर्वप्रथम विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े उगती पारा पहुंची पूरे मोहल्ले वासियों ने घर घर श्रीफल भेंट कर माले से आतिशबाजी के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लेकर गए तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने कुदाली चला कर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चंद्रा ने संबोधित किया और विधायक श्रीमती जांगड़े की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा विधायक हमें दोबारा नहीं मिलेगा विधायक जी लगातार सभी के सुख-दुख कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम में भी लगातार शामिल होकर विकास कार्य कर रही हैं हम सब को पुनः दोबारा उन्हें विजई बनाना है आगे कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप सब के द्वारा लगातार इस रोड के निर्माण के लिए मांग कर रहे थे इसको स्वीकृति होने में विलंब हुई लेकिन अब स्वीकृति हो चुकी है कार्य आरंभ होगा आप सबको पता है कई विधायक नेता बने लेकिन किसी ने इस सड़क को लेकर विचार नहीं किया आप के विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने सड़क की स्वीकृति कराई आप सबको समझना है और भविष्य में विधायक उत्तरी जांगड़े एवं कांग्रेस पार्टी के ऊपर आशीर्वाद बनाना है आप सबको पता है कांग्रेस के शासनकाल में लगातार विकास हो रहे हैं कांग्रेस जो कहती है वह करती है भाजपा पार्टी केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है एक दूसरे को लड़ाती है एवं हमारे सविधान के साथ छेड़छाड़ करती है जिसे आप लोगों को समझना है आप सबको पता है कि आज सारंगढ़ जिला बन गया है क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं आगे भी पूरे विधानसभा में विकास कार्य का सिलसिला जारी रहेगा जिसके लिए आप सबको दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार विधायक उत्तरी जांगड़े जी को चुनना है कार्यक्रम के अंत में विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा आप सब के द्वारा लगातार रोड की मांग की जा रही थी जो स्वीकृति हो गई है आप सबको बहुत-बहुत बधाई आप सब ने मंच तक स्वागत करते हुए लेकर आए उसके लिए बधाई आप देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है हमारा नारा था किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 25 रुपए में धान खरीदी जिसे भूपेश बघेल ने पूरा किया अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल की धान खरीदी होगी और 28 सौ रुपए क्विंटल में होगी इस तरह लगातार हमारी सरकार विकास कार्य कर रही है आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी थी और 52 हजार वोट से आपने जिताया था जिसके कारण सारंगढ़ जिला बना और कलेक्टर एसपी बैठ रहे हैं काम शुरू हो गया है स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हम सब को लाभ मिल रहा है हमारे बच्चे अब सारंगढ़ में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे महिला महाविद्यालय की भी स्वीकृति हो चुकी है आपके गांव को उप तहसील भी मैंने बनवाया है आगे कॉलेज भी खुलेगी इस तरह हमने जो कहा है उसको किया है आप सब से निवेदन है कि आने वाले 2 माह में चुनाव हैं जिसमें आप सबको अधिक से अधिक वोट देकर कांग्रेस पार्टी को जिताना है भूपेश बघेल की सरकार को दोबारा चुनना है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पितांबर सुमन, बसंत सुमन, सुकलाल सोनी, निखाद, गब्बर आजाद, शिला अजगल्ले चंदराम, गुहाराम, मालिकराम कोसले, मंत्री सोनी, भजन दास सुमन, सीताराम, कृपाराम, पुरुषोत्तम,बली, कृष्णा सुमन, अजीत जांगड़े, प्यारी, लक्ष्मी निराला, चंदराम जांगड़े, शिवचरण, गणेश आजाद रामगोपाल, कीर्तन, अजीत सोनी, कुशल, मोतीबाई निराला,धनेश, भोला बर्मन, योग राम लहरे एवम समस्त मुहल्ले वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?