बच्चें बने शिक्षक , विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में मनाया शिक्षक दिवस, बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Sep 5, 2024 - 18:38
 0  20
बच्चें बने शिक्षक , विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में मनाया शिक्षक दिवस, बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुति

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत, शिक्षक दिवस पर विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के बच्चों ने शिक्षा बनकर दी बच्चो को शिक्षा एवम गुरुजनों को पेन गिफ्ट देकर सम्मानित किया l सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी एवम स्कूल की प्राचार्या श्रीमति तारा गिरि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l आशीर्वचन के रुप में बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षक एक सिक्के के दो पहलू है l ज्ञान भी मिला मान भी मिला अभिमान भी मिला हमारे शिक्षको की बदौलत हमे आज यह सम्मान मिला l जीवन में क्या करना है क्या बनना और क्या बनाना है यह हमे शिक्षक के दिए हुए ज्ञान से प्राप्त करते हैं l इस अवसर पर विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के प्राचार्या श्रीमती गिरी ने शिक्षक दिवस पर बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मनुष्य चाहे कितना बढ़ा क्यों न हों शिक्षक के बिना आगे बढ़ना संभव भी नही है l सभी क्लास के बच्चों ने शिक्षको के साथ केक काटकर उन्हे उपहार भेंट प्रदान की l पूनम मंडल नीलिमा गुप्ता प्रदीप पाण्डेय आशा गुप्ता धनेश्वरी भार्गव रश्मि धीवर संजय मिश्रा ओमप्रकाश यादव प्रतीक कुम्भज रागिनी राठौर श्वेता सिंह क्षत्री टी एम निल्शा गोमती वस्त्रकार आरती गुप्ता अंजू खरे आरती राठौर भावना साहू डॉली गोस्वामी विमल तिवारी अंजली पटेल पल्लवी साहू प्रभा यादव प्रियंका डोंगरे दिव्या साहू दिव्या पटेल योगिता पटेल सूर्यप्रकाश चंद्राकर सुमन केवट निशा कश्यप सहित छात्र छात्राऐं शिक्षक गण उपस्थित रही l कार्यक्रम का संचालन छात्रा मुस्कान शर्मा एवम छात्र प्रतीक श्रीवास ने किया l

ज्ञान भी मिला मान भी मिला अभिमान भी मिला हमारे शिक्षको की बदौलत हमे आज यह सम्मान मिला....

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow