नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में मना शिक्षक दिवस 

Sep 6, 2024 - 19:35
 0  17
नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में मना शिक्षक दिवस 

आशुतोष गुप्ता सीपत 

बिलासपुर :-- नयनतारा शर्मा कालेज पंधी में गरिमामय वातावरण मे शिक्षक दिवस मनाया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर रामभाऊ सिंह सेवानिवृत्त व्याख्याता शासकीय उच्च.मा.शाला सीपत, जांजी के प्रतिष्टत नागरिक ,शिक्षाविद, प्रसिद्ध चिकित्सक, रामचरितमानस के ज्ञाता थे | सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता, सरस्वती माता ,व डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र की पुजा अर्चना की गई व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से शिक्षाविद डाक्टर रामभाऊ सिंह ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के हृदय में बसे अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करते हैं व जीवन सफलता पुर्वक जीने की कला बताते हैं | उन्होंने ने रामायण के अनेकों चौपाई के माध्यम से गुरू के महत्व को रेखांकित किया | विद्वता पुर्ण दिए गये व्याख्यान से सारे बच्चे शिक्षक गण, अभिभावक गण हर्षित हुए कि शिक्षक दिवस पर सर्वश्रेष्ट भाषण सुनने को मिला | काॅलेज के कोफाउन्डर अविनाश धर दीवान ने कहा महान दार्शनिक शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है | नयनतारा शर्मा काॅलेज के डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) ने कहानी के माध्यम से शिक्षक की श्रेष्ठता को बताया कि एक स्थान में डाक्टर इंजीनियर पायलट व शिक्षक बैठे थे बच्चों से पुछा श्रेष्ठ कौन, किसी ने डाक्टर किसी ने इंजीनियर किसी ने पायलट को श्रेष्ठ कहा, शिक्षक को किसी बच्चे ने श्रेष्ठ नहीं कहा शिक्षक ने कहा डाक्टर इंनजिनियर पायलेट को मै पढ़ाया हूँ अब बताओ कौन श्रेष्ठ सब बच्चों ने एक साथ कहा शिक्षक श्रेष्ठ | शिक्षक दिवस पर काॅलेज के अनेकों छात्रों ने भाषण दिया जिसमें रोशनी गोस्वामी व आरती के भाषण को प्रशंसा मिली, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिसमें सुप्रिया वस्त्रकार ज्योति व आरती की प्रस्तुति श्रेष्ठ रही जिसे नकद पुरस्कार भी दिया गया | सभी सहायक प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे | शिक्षक दिवस के अवसर पर काॅलेज के विद्यार्थियों ने सभी प्राध्यापक का सम्मान नारियल बुके व पेन देकर किया गया | कार्यक्रम में प्राध्यापक गण डाक्टर भारती तिवारी ,अश्वनी सोनी, रूपाली मिश्रा, बलराम जोशी ,किरण तिवारी ,वैभवी गंधर्व ,प्रमिल कोरी ,अनामिका चौहान ,संतोष सुर्यवंशी व उमेंदा सुर्यवंशी की गरिमामयी उपस्थिति थी | कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के चन्द्रप्रकाश कोहली अमन कर्ष नंदनी आरती गंधर्व वर्षा यादव राजनंदनी व सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान था |

शिक्षक दिवस के गरिमा मय आयोजन का मंच संचालन रोचक ढंग से शेरों शायरी के साथ बिस्मिल्ला व करण केशर ने किया | शिक्षक दिवस का संपुर्ण कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के छात्र छात्राओं ने मिलकर शिक्षकों के लिए किया जो प्रशंसनीय है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow