CRY चाइल्ड राइट एंड यू के सहयोग से निःशुल्क शिक्षा

Oct 17, 2023 - 10:05
 0  45
CRY चाइल्ड राइट एंड यू के सहयोग से निःशुल्क शिक्षा

बिलासपुर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर - CRY चाइल्ड राइट एंड यू के सहयोग से बिलासपुर जिले के तीन स्लम क्षेत्र गणेश नगर चुचुहियापारा नयापारा एवं सिरगिट्टी में छठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है जो की कार्स सेंटर सामुदायिक गतिविधि संसाधन केंद्र के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा दी जा रही है चाइल्ड राइट एंड यू का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं सुरक्षा के अधिकारों से बच्चों को जोड़ना है शिक्षा एवं सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए दिनांक 15 अक्टूबर को बिलासपुर स्थित चुचुहियापारा कार्स सामुदायिक गतिविधि संसाधन केंद्र में सतनामी भवन वार्ड क्रमांक 46 में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने शिक्षा जागरूकता बाल मजदूरी बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाकर छात्रों एवं अभिभावकों को बाल मजदूरी रोकने बाल विवाह रोकने एवं शिक्षा जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया । कार्स सेंटर सामुदायिक गतिविधि संसाधन केंद्र में cry के द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं बच्चों को द चाइल्ड सेंटर ट्रेनिंग , के तहत जीवन कौशल विकास मुद्दों की ट्रेनिंग दी जाती है। किशोर व किशोरी समूह का गठन करके हर महीने उनकी मीटिंग ली जाती है जो की सामाजिक मुद्दों पर काम करती है तथा विशेष कर छात्राओं को नेशनल पीरियड शेम कैंपियन के माध्यम से पीरियड्स को लेकर के छात्राओं पीरियड्स पर खुलकर बात करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा यूथ क्लब मीटिंग तथा पीटीएम मीटिंग कार्स सेंट्रो में ली जाती है जिससे बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों को आपस में वार्तालाप करने का मौका मिलता है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है तीनों कार्स सेंटर में जागरूकता के मुद्दे जैसे की बाल विवाह ,बाल मजदूरी , एवं बाल शोषण और शिक्षा जागरूकता के विषयों पर जागरूकता रैली भी समय-समय पर निकली जाती है क्राय चाइल्ड राइट एंड यू का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं उनकी सुरक्षा पर काम करना है जिसका संचालन क्राय चाइल्ड राइट एंड यू कार्स सेंटर कोऑर्डिनेटर दीपिका ठाकुर शिक्षिका रुबीना अली,फरहीन जहां , ललिता किंडो, शाइस्ता मिर्ज़ा, हनी गुप्ता और तरन्नुम खान के द्वारा किया जा रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow