मनमानी :- समय से पहले ही कर दिया गया सप्ताहिक बाजार का ठेका न कोई इस्तेहार न कोई मुनियादी सरपंच सचिव पर सांठगांठ का आरोप....

Sep 6, 2024 - 20:16
Sep 6, 2024 - 20:53
 0  55

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सुरजपुर :- जनपद पंचायत सुरजपुर  अंतर्गत ग्राम पंचायत दतिमा में आज साप्ताहिक बाजार का ठेका दिया गया। यह ठेका मार्च में ही होनी थी लेकिन आज क्यों की गई अब मात्र दो ढाई महीना ही सरपंची चुनाव बाकी है और यह साप्ताहिक बाजार ठेका किया गया यह ठेका मंगलवार को होनी थी जहां ग्रामीणों के विरोध से ठेका स्थगित की गई थी। लेकिन दो दिन बाद आज शुक्रवार को ठेका 10-12 लोगों को बुलाकर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोटवार के द्वारा ना ही बुनियादी की गई। और ना ही कोई अखबार में इस्तहार निकाली गई। और ठेका 51,000 हजार में कर दी गई।

ग्राम पंचायत दतिमा में सरपंच सचिव का मनमानी आज 10 वर्ष से होते आ रही है और आज भी वही हुई। तथा ग्राम पंचायत के कार्यों को लेकर उप सरपंच मोहम्मद समीर के द्वारा आज 5 वर्ष से शिकवा शिकायत कार्यावाही की मांग कर एसडीएम न्यायालय में मुकदमा लड़ रहा है। और अभी तक सरपंच व सचिव के गवर्नर का एसडीएम के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि सरपंच सचिव दोषी पाए गए हैं घोटाले में और आज फिर उन्हें पुराने ठेकेदारों को सेटिंग कर ठेका दे दिया गया है। जो पिछला बकाया राशि अभी तक जमा नहीं किए हैं 1 वर्ष के साथ-साथ सात माह अतिरिक्त साप्ताहिक बाजार में असुली की गई है, पुराने ठेकेदारों के द्वारा और आज फिर सरपंच व सचिव के द्वारा पुराने ठेकेदारों को सेटिंग में बाज़ारी ठेका दे दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow