सरसींवा भटगांव के स्कूली छात्र/छात्राओं ने मानव श्रृंखला रचकर मनाया *मतदाता जागरूकता अभियान*

Aug 12, 2023 - 16:27
 0  83
सरसींवा भटगांव के स्कूली छात्र/छात्राओं ने मानव श्रृंखला रचकर मनाया *मतदाता जागरूकता अभियान*

--शत प्रतिशत मतदान का संकल्प 

सरसींवा भटगांव 15 किलोमीटर की दूरी तक बना मानव श्रृंखला मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनी मानव श्रृंखला  

सारंगढ-बिलाईगढ़ सब्बो जाबो वोट देहे बर।।  

परदेस नही जाव जी, बोट देहे बर आंव जी।। का गगन चुम्बि नारा गूंजता रहा। 

भटगांव- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में 12 अगस्त 2023 शनिवार को प्रातः 09 बजे सरसींवा से लेकर भटगांव तक पूरी 15 किलोमीटर तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं स्कूलों कालेजों के शिक्षकों एवं सारँगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता का धुन ,स्लोगन, नारा, गीत आदि के माध्यम से सड़क में गुजरने वाले लोगों स्थानीय नागरिकों को मतदान के लिए जागरूकता का सन्देश देते हुए मानव श्रृंखला आयोजित हुई। वाहन से मतदाता गीत और स्लोगन नारा परदेस नही जाव जी,बोट देहे बर आंव जी।।

सारंगढ-बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर का लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार लगातार किया गया।। 

इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनाये गए मानव श्रृंखला में हरिशंकर चौहान नोडल डिप्टी कमिश्नर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ बिलाईगढ़ एस.डी.एम डॉ स्निग्धा तिवारी बिलाईगढ़ भटगांव तहसीलदार अर्पण कुर्रे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू बिलाईगढ़,व विकासखंड नोडल बालवाड़ी एवं संकुल समन्वयक भटगांव संजीव राजेत्री प्राचार्य वीरेंद्र जायसवाल बी एल कुर्रे प्रियतम भारद्वाज, अभय पांडे, कमलेस्वर साहु, अशासकीय शालाओं के सन्स्था प्रमुख विशंभर साहू, नरेश चौहान, सुदर्शन मानिकपुरी, सालिक राम साहू, संकुल समन्वयक गौरी शंकर कर्ष, भगवान दास दुबे, गोरेलाल सहाय, प्रश्नन चंद्रा, शशी चंद्रा, बुदेस्वर कश्यप, मुरलीधर प्रजापती, वेदप्रकास पटेल, नवल दुबे, शंभु टन्डन, अमित केसरवानी, चैतन्य साहू, भागवत साहू, कुमार भारतीय, खगेस्वर मनहर, मनवा राम रात्रे सहित हजारों लोगों का भरपूर सहयोग मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow