55 चिकित्सको की चयनित चिकित्सक मे डॉ खुर्शीद खांन का एनआइ ए डीमड यूनिवर्सिटी जयपुर मे प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन
भारत के कुल,,,,,,, 55चिकित्सको की चयनित चिकित्सक मे डॉ खुर्शीद खांन का एनआइ ए डीमड ( मानद)यूनिवर्सिटी जयपुर मे प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन, एक्स शासकीय चिकित्सक डॉ खुर्शीद खान ( धरमजयगढ़ )का योग्यता व अनुभव के आधार पर सेंट्रल गोवर्नमेंट की डीम्ड यूनिवर्सिटी N I A जयपुर राज स्थान मे प्रशिक्षण हेतु चयनित चयनित किये गये हैआगामी माह दिसंबर जनवरी 2023-, 24 मे, 45दिवसीय प्रशिक्षण मे Detoxication /purification of internal Body का सैधांतिक और व्यवहारिक /प्रायोगिक (practical) ट्रेनिंग दी जायेगी इस ट्रेनिंग मे NCISM से मान्यता प्राप्त कोर्स भारतीय चिकित्सा पद्धति (इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन) की अति लाभ कारी विधा panch karma vaman,, virechan snehan svedan, basti nasya abhyang mardan,shirodhara संबंधि प्रशिक्षण विश्विद्यालय का स्नाकोत्तर विभाग दवारा दी जायेगी इसके अंतरगत शरीर और मन के अंदर की शुद्धिकरण (detoxication/purificatin internal of body)के पंच प्रकार के तरीके जो अनिद्रा थकावत, सिरदर्द माईग्रेन,आँखों की बीमारी,मासपेशियो मे दर्द(Muscular pain) कमर दर्द गर्दन मे दर्द ( Cervical spindolysis,) घुटनों दर्द ( knee pain) कमर दर्द (Waist pain Low Back pain), सेरेब्रल पालसी(Cerebral palcy), ऑटिसम( Autism),नाक संबंधी बीमारी,स्मृति स्मरण शक्ति की बढ़ोतरी बढ़ते उम्र मे भी जवान जैसे दिखाना और चुस्त फुस्ट रहना पाचंन संबंधित कब्जियत constipation गैस, अपच indigesion असमय बालों का पकना झरना,, अवसाद (deppreson) चिंता anxietyमे लाभ कारी / प्रभावकारी होते है सम्मिलित हैं।
What's Your Reaction?