जगह जगह विराजे वघ्नहर्ता गाँव - गाँव मे हो रही है भगवान गणेश की पूजा...

Sep 8, 2024 - 21:36
Sep 9, 2024 - 16:43
 0  19

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- जिला मुख्यालय सहित भैयाथान , प्रेमनगर , ओड़गी , रामानुजनगर , प्रतापपुर विकासखंडों के विभिन्न गाँवों मे बीते शनिवार से भगवान गणेश की पूजा धुमधाम से मनाई जा रही है इसी कड़ी मे भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा मे नवयुवक समिति मंदिरपारा के नव युवाओं मे गणेशोत्सव को लेकर बेहद उत्साह है ।

धार्मिक आयोजन की ओर युवाओं के बढते कदम :- बीते कई वर्ष से विद्यार्थी जीवन मे ही नवयुवकों का रुझान धार्मिक कार्यों मे लगा हुआ है इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी उनके साथ साथ जो छोटे - छोटे बच्चे हैं वे भी देख - देखकर धार्मिक आयोजन कार्य की ओर लौटेंगे । इस संबंध मे नवयुवक गणेशोत्सव समिति के सदस्य सुदीप प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे संगठित समिति मे नवयुवक बढ चढकर हिस्सा ले रहें हैं तथा धार्मिक आयोजनों मे उनकी उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है ।जो सनातन धर्म के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

उन्होंने आगें बताया कि बड़सरा मंदिर पारा गणेश पूजा आयोजन समिति शुरु से ही सक्रिय रही है पं. शुभम दुबे द्वारा सुबह - शाम भगवान गणेश की पूजा - अर्चना की जा रही है जिसमे मुख्य यजमान के रुप मे समिति के अलग - अलग सदस्य अपना दायित्व निभा रहे हैं । जिसकी चर्चा पुरे मोहल्ले मे हो रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow