स.शि.मं.राजीव नगर रायगढ़ में विराजे - विघ्नहर्ता श्री गणेश
रायगढ़ - भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 7 सितम्बर को सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की स्थापना की गई।
गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना बड़े भक्ति भाव से भक्तिमय वातावरण में समस्त आचार्य बन्धु - भगिनी एवं भैया - बहिन की मौजूदगी में विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी स्थापना आचार्य लोमस प्रसाद तिवारी महराज के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। मुख्य यजमान शेखर बरेठ (सेनापति) , शिवांश होता (किशोर भारती सचिव) , सूरज शुक्ला , धानी यादव (कन्या भारती अध्यक्षा) रहे । विद्यालय में गणेशोत्सव पूरे दस दिनों तक भक्तिमय वातावरण में आचार्य बन्धु - भगिनीयों के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके सहयोग से किशोर , बाल और कन्या भारती के भैया - बहनों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना की जाएगी । इससे भैया - बहनों में योजकत्व का गुण विकासित होता है , साथ ही साथ उनमें नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है और भैया - बहिन आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होते हैं।
श्रीगणेश जी की पूजन अर्चन विद्यालय में आचार्य बन्धु - भगिनीयों एवं सभी भैया बहनों की उपस्थिति में किया गया। तत्पश्चात् आरती गायन पश्चात रेवती मालाकार आचार्या के द्वारा *" पूजन में हो गई देर गजानंद आ जाना " (भजन)* और जगदेव प्रसाद पटेल प्राचार्य के द्वारा *" भक्तों को दर्शन दे गए रे एक छोटा सा बालक "(भजन)* के साथ पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कर प्रसाद वितरण किया गया।राजेश जी मेहर और भगवती मेहर अभिभावक के द्वारा भैया - बहनों को प्रसाद में हलुवा वितरण कर ये दाम्पत्य पुण्य के भागी बनें। इस महोत्सव को सफल बनाने में संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल सहित पद्मलोचन पटेल , कुबेर लाल माली , जीधन लाल पटेल , तीजा पटवा , रेवती मालाकार , कविता तिवारी , सुषमा होता , तृप्ति ओगले , ममता वंजारी , ओजस्वी तिवारी , विजया लक्ष्मी पटेल , दीपिका साहू , उजाला साहू , सीमा वर्मा , योगिता राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर पद्मा यादव (अभिभावका) और रंजू यादव की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख कुबेर लाल माली आचार्य ने दी।
जगदेव प्रसाद पटेल
प्राचार्य
सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़
What's Your Reaction?