भ्रष्टाचार - नये तालाब की मिली थी स्वीकृति पुराने तालाब का ही करा दिया गया नवीनीकरण हड़प ली गई राशि ग्रामीणों मे आक्रोश...

Sep 9, 2024 - 21:52
 0  21

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के जनपद भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत झिलमिली मे मनरेगा के तहत कराया गया कार्य भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जब हमने इस विषय में पंचायत के सचिवों व रोजगार सहायकों से जानकारी मांगी तो हमें मामले में लीपापोती करते हुए जानकारी बना कर एक आवेदन थमा दिया गया तथा पंचायत सचिव के द्वारा बताया गया कि हमारे पास किसी प्रकार का कोई रिकॉर्ड नहीं है वहीं मनरेगा के तहत कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि हम सब मजदूर काम किए हैं जो हमारे पास जॉब कार्ड भी है

अब सवाल यह है कि आखिर जब उस समय जो मजदूर काम किए हैं उनका कहना सही है या वर्तमान में पंचायत सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार कराया गया वह सही है देखने वाली बात यह है कि मिलीभगत तो नही है जो इस मामले की जानकारी मांगने पर आज कल कर रहे हैं आखिर माजरा क्या है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कार्य में हुऐ भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाही हो पाएगी या फिर भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करते रहेंगे । 

झिलमिली , खैरी के पुर्व उपसरपंच बालमुकुंद ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि पुर्व मे जो नमी तालाब खोदा गया थी उसी तालाब की थोड़ी बहुत खुदाई करा कर नवीन तालाब घोषित कर दिया गया तथा पुरी राशि हड़प ली गई । वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि 2006 - 07 खोदा गया तालाब को नवीन तालाब बता कर पैसे हजम कर लिये गये जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं । 

ग्रामीणों ने की नारेबाजी :- मिडियाकर्मियों को अपने बिच पाकर ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताई तथा अपने हाथों मे जॉब कार्ड लेकर भ्रष्टाचारी बंद करो के नारे भी लगायें इस दौरान काफी संख्या मनरेगा मजदूर व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow