कार्रवाई की मांग को लेकर पटवारी संघ ने शुरू की कलम बंद हड़ताल....

Feb 28, 2024 - 19:35
 0  23

भूमि सीमांकन के दौरान पटवारी के साथ हुई थी मारपीट..... 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- भूमि सीमांकन के दौरान पटवारी के साथ हुए मारपीट किए जाने के मामले दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पटवारियों की कमल बंद हड़ताल शुरू हो गया है। जिसको लेकर पटवारी संघ द्वारा विगत 23 फरवरी को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इस संबंध में पटवारी संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कमलपुर के पटवारी हल्क नम्बर 05 में पदस्थ पटवारी मोती सिंह ठाकुर बीते 19 फरवरी को न्यायालय नायब तहसीलदार के आदेश के परिपालन में लगभग चार बजे संबंधितों को कोटवार के माध्यम से सूचित कर सीमांकन करने पहुंचे थे। इसी बीच अनावेदक पक्ष द्वारा हल्का पटवारी के साथ मारपीट, गाली गलौज किया गया तथा शासकीय अभिलेख को भी फाड़ दिया गया व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन की गई। उक्त घटना की जानकरी हल्का पटवारी द्वारा उच्च अधिकारियों को भी दी गई और मामले की कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। घटना के चार दिवस बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। मामले में राजस्व पटवारी संघ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में पटवारियों की कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow