सामुदायिक भवन, शेड निर्माण व सीसी सड़क के भूमि पूजन एवं भगवान श्री विश्वकर्मा व गणेश पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए - मस्तूरी विधायक लहरिया
आशुतोष गुप्ता सीपत
बिलासपुर, मस्तूरी/ विधायक श्री दिलीप लहरिया जी ने विकास कार्यों को गति देते हुए सीपत क्षेत्र के बनियाडीह और खम्हरिया ग्राम पंचायतो में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर में पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। ग्राम पंचायत - बनियाडीह में 03 लाख रुपए की लागत से अहाता निर्माण कार्य, एवं लुतरा में 05 लाख रुपए की लागत से दादी अम्मा दरगाह परिसर में शेड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत - खम्हरिया में 05 लाख रूपए की लागत से केंवट समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, एवं 05 लाख रुपए की लागत से माता चौरा से सतनामी मोहल्ला मेन रोड तक सीसी सड़क निर्माण कार्य सहित कुल 18 लाख रुपए की विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया।
बनियाडीह, खम्हरिया ग्राम पंचायतो के सभी ग्राम वासियों ने विकास कार्यों की सराहना की और समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण होना बेहद जरूरी था जिससे केंवट समाज ने माननीय मस्तूरी विधायक जी का आभार जताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिलीप लहरिया जी विधायक मस्तूरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती गुलाब बाई जी कंवर सरपंच खम्हरिया, श्री महेश कश्यप जी सरपंच बनियाडीह, श्री मोहनलाल पटनवार जी पूर्व सरपंच खम्हरिया, श्री प्रमोद जायसवाल जी, श्री अब्दुल वहाब जी, श्री इशाक खान जी, श्री राम कुमार कैवर्त जी, श्री अहमद मोमिन जी, श्री वीरेंद्र लहर्षण जी श्री देशभक्त लहरे जी, श्री फिरोज खान जी, श्री जोहर अली जी, श्री शेषनारायण साहू जी, श्री महावीर कश्यप जी, श्री दीपक साहू जी आदि समाज के प्रमुख जन एवं समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता व भारी संख्या में बनियाडीह, खम्हारिया के ग्राम वासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?