धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. प्रिंस जायसवाल....

Sep 23, 2024 - 19:41
 0  13

फ़िल्म स्टार नवजुद्दीन ने दिया डॉ. प्रिंस जायसवाल को सम्मान....

कोरोना काल में जनता क़ी निस्वार्थ सेवा में लगे रहे प्रिंस पहले भी कई अवसरो पर हुए हैं सम्मानित...

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ डॉक्टर प्रिंस जायसवाल एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया है । विभाग द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से करने के कारण उन्हें कई अवसरों पर सम्मानित भी किया जा चुका है । कोरिया जिले में 2015  से मार्च  2022 तक स्वास्थ्य विभाग में जिला सलाहकार के रूप में डॉक्टर प्रिंस जायसवाल ने अपनी सेवा दी ।

इसके बाद इसी जिले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में काम किया इस पूरे कार्यकाल के दौरान कोरोनाकाल का समय भी आया जब डॉक्टर प्रिंस जायसवाल ने लोगो को सुरक्षित रखने अपनी जान की परवाह किये बिना मैदानी स्तर पर जाकर काम किया । जिसके चलते इन्हें कोरोना वारियर्स सम्मान भी तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के हाथों मिला । इसके अलावा कोविड टीकाकरण महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया वही चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदयरोगी बच्चो की निःशुल्क सर्जरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी डाक्टर प्रिंस जायसवाल को सम्मानित किया जा चुका है । कोरिया जिले में किये गए कार्यो को देखते हुए इन्हें सूरजपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में पदस्थ है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow