नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने ग्राम देवरी में चलाया सफाई अभियान 

Sep 24, 2024 - 20:43
 0  48
नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने ग्राम देवरी में चलाया सफाई अभियान 

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत--- नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने अटल बिहारी बाजपेयी युनिवर्सिटी बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के निर्देशानुसार स्वछता अभियान के तहत ग्राम देवरी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया | स्वयंसेवक गाँव के गलियों में रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिये जागरूक किए ,चौक चौराहे पर भाषण व नारों के माध्यम से जीवन में सफाई के महत्व को बताया गया | गाँव के सार्वजनिक स्थान गाँव के गुडी, मंदिर, स्कूल में सफाई किया गया | सुप्रिया, बिस्मिल्ला, वर्षा, राजनंदनी,दुर्गा, प्राची स्वयं सेविकाओं की टीम ने स्कूल प्रांगण की सफाई की गई |काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय सदस्य समीर, अमन, प्रभात, उमेश, सुकरात, देवेन्द्र, चंद्रप्रकाश, अनुराग,की टीम ने मंदिर के पास कच्ची नाली का निर्माण किया गया व कलश कक्ष की सफाई की गई | काॅलेज के प्राध्यापक रूपाली मिश्रा, बलराम जोशी,प्रमिल कोरी ने स्कूल के बच्चों को साफ सफाई से रहने के फायदे के बारे में बताया व सलाह दिए कि सब बच्चे हमेशा स्वच्छ रहें जिससे वे हमेशा स्वस्थ रहेंगे | उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य का उल्लेख किया कि " राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सदभाव का अभ्यास करना इसका उद्देश्य है | स्वच्छता जागरूक शिविर में 140 सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी, ग्रामीण युवक भी इस पुनीत कार्य में बढचढकर भाग लिए और ऐसे आयोजन और कराते रहने की आवश्यकता बताई | गाँव के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति ने स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया || स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिला, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया || राष्ट्रीय सेवा योजना , राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रम है | 

कार्यक्रम का मार्गदर्शन काॅलेज के डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) द्वारा किया गया | शिविर का सुचारू रुप से संचालन काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी सहायक प्राध्यापक बलराम जोशी द्वारा किया गया |

प्राचीन व सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुंदर व कर्णप्रिय राम भजन की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने सराहा, राममय वातावरण का आनंद सभी को मिला | अंत में काॅलेज प्रबंधन द्वारा सबके लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी जिसका आनंद भी सभी ने प्राप्त किया ||

स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम शतप्रतिशत सफल रहा ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow