महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में मनाया गया वार्षिक महोत्सव......

Mar 1, 2024 - 20:33
 0  37

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- दिनांक 29 फरवरी 2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में जनपद सदस्य महुली निर्मला सिंह के मुख्य आथित्य में एवं संजय राठौर तहसीलदार बिहार पुर की अध्यक्षता में और विशिष्ट अतिथियों रामपाल जायसवाल, अवध पाठक ,सियाराम नाई , हंसेलाल जायसवाल, जनपद सदस्य बिहारपुर श्रीमती देवरजिया जायसवाल, राजीव मल्होत्रा, लालचंद अग्रहरी,रामेंद्र पाठक ,श्याम बाबू जायसवाल , नारायण शर्मा , मंदेश गुर्जर, शिव प्रसाद सिंह , योगेंद्र पटेल लक्ष्मण जायसवाल एवं गणमान्य नागरिकों , अभिभावकों की उपस्थिति में और महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक जीतन राम पैकरा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में तथा महाविद्यालय के छात्र संघ प्रभारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी मुख्य अतिथियों गणमान्य नागरिकों , अभिभावकों का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया , अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विकास की गाथा महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी और भविष्य में किन योजनाओं और कार्यों को आगे बढ़ाना है इसके बारे में विस्तार से प्राचार्य के द्वारा जानकारी दी गई तथा जिन सुविधाओं की महाविद्यालय में कमी है उसको भी अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपने प्रभावी वक्तव्य के माध्यम से प्राचार्य के द्वारा रखा गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के स्थापना से लेकर अभी तक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को मोमेंटम के साथ प्रमाण पत्र दिया गया , युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में भाग लेके छात्र - छात्राओं के द्वारा उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र सभी अतिथियों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों के द्वारा दिया गया इसी कड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार संजय राठौर जी अपने विचार रखे ,उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसका उन्होंने खुले दिल से सहयोग देने की मंशा जताई और महाविद्यालय के स्वीप के तहत सूरजपुर जिला का बेस्ट अवार्ड महाविद्यालय को प्राप्त करने से एवं निर्वाचन कार्य में राज्य स्तरीय प्रशंसा महाविद्यालय को मिलना एवं अन्य गतिविधियों से प्रसन्नता जाहिर की। मंच का संचालन संयुक्त रूप से महाविद्यालय के सभी अध्यापक गण आभा रंजना कुजूर ,सचिन कुमार मिंज प्रियांशु जायसवाल रितेश आर्य नरेंद्र बंजारे चंद्र देव राजवाड़े शिखा दुबे अखिलेश रवि सभी ने बेहतर ढंग से किया और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी हरिशंकर डहरिया, , भोला प्रसाद यादव तथा आईटीआई कॉलेज के कर्मचारियों ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में छात्र संघ प्रभारी प् धीरेंद्र जायसवाल, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी सम्माननीय अतिथियों, गणमान्य नागरिकों अभिभावकों, मीडिया विभाग बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग टेंट के साज सजा विभाग सभी छात्र-छात्राओं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और अन्य कर्मचारी ,आईटीआई के कर्मचारी आसपास के सभी नागरिकों का आभार जताया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक और आसपास स्कूलों के प्यारे बच्चे उनके अपने शिक्षक गण उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गरिमामई बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow