शास मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति की बैठक

Sep 26, 2024 - 15:23
 0  60
शास मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति की बैठक

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत -- शास मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक में छात्र हित तथा विद्यार्थी हित में अनेक निर्णय हुए , बैठक के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव शंकर खेर ने नव - नियुक्त जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्रीमती नूरी कौशिल का स्वागत किया तत्पश्चात् जन भागीदारी समिति के सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया । बैठक में विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था संस्था में कंप्यूटर की अतिरिक्त व्यवस्था प्रयोगशाला में माइक्रोस्कोप की व्यवस्था से संबंधित निर्णय लिये गये । इन सबसे बड़ी बात कॉलेज के मैदान का समतलीकरण करके मैदान को स्टेडियम की तर्ज़ पर विकसित करने का निर्णय लिया गया जिससे महाविद्यालय के साथ ही आस पास के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को उभारने का मौक़ा मिल सके । दैनिक दर पर एक माली की भी व्यवस्था की गई जो महाविद्यालय के पेड़ पौधों की देख रेख कर सके महाविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति के अनुसार पुस्तक क्रय करने के लिए ४ लाख रू का प्रावधान किया गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्रीमती नूरी कौशिल को विभिन्न माँगो के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा । बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती नूरी कौशिल ने कहा कि हम सब को सीपत महाविद्यालय के विकास का मौक़ा मिला है हम सब मिलकर सीपत महाविद्यालय को अग्रणी और आदर्श महाविद्यालय के रूप में विकसित करना है सीपत का नाम न सिर्फ़ बिलासपुर ज़िले में बल्कि पूरे प्रदेश में रौशन करना है । बैठक में अध्यक्ष नूरी कौशिल प्राचार्य राजीव शंकर खेर आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य टी विजयलक्ष्मी खमहरिया प्राचार्य श्रीमती शशि किरण किंडो एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख जे पी सत्यकाम वरिष्ठ प्रबंधक शैलेश चौहान दिलेंद्र कौशिल सोनू निर्मलकार राजेश्वर कौशिक उमशंकर कौशिक रामकृष्ण पाटनवार सतीश पटानवार बैसाखू लोनिया लक्ष्मीन यादव श्रीकान्त मोहरे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अमित पटेल भूति भूषण कौशिक मिठलेश श्रीवास सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow