धीमी स्कूटी में मेघ, गोला फेक में लक्की एवं अग्र दौड़ में अर्णव, प्रियांशु, वंशिका और खुशी रहे विजेता
महाराजा अग्रसेन जयंती में स्थानीय मिनी स्टेडियम में धीमी स्कूटी, भाला फेंक, गोला फेक एवं अग्र दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के सभी वर्गों में बढ़कर का हिस्सा लिया। धीमी स्कूटी रेस महिला एवं बालिका वर्ग के था। जिसमें समाज की बालिका एवं महिलाओं ने बहुत अधिक उत्साह दिखाया एवं हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान मेघा बेरीवाल, द्वितीय स्थान गीता अग्रवाल एवं वंदना अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अग्र दौड़ दो वर्गों में रखी गई थी।जिसमें 7 से 10 वर्ष तक में अरनव अग्रवाल, रशविक अग्रवाल, कौशल गोयल वही 10 से 14 वर्ष में प्रियांशु अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल 7 से 10 वर्ष बालिका वर्ग में वंशिका गोयल, अनिका अग्रवाल, आशी अग्रवाल 10 से 14 वर्ष बालिका वर्ग में खुशी अग्रवाल, आईसी अग्रवाल, प्रथा अग्रवाल ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेक में शौर्य महामिया और ऋषभ अग्रवाल रहे विजेता वही गोला फेक पुरुष वर्ग में लक्की अग्रवाल, अखिल अग्रवाल एवं महिला वर्ग में अंकित बेरीवाल, वंदना अग्रवाल ने पहला दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रभारी राजा जैन, कौशल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, आलोक बंसल, किशन बेरीवाल, भूमि अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, शिवम अग्रवाल आदि ने किया। आयोजन समिति ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सब खेलो सब जीतो में ज्योति और टीम और शिवम एंड टीम ने बाजी मारी
महाराजा अग्रसेन जयंती में सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में अग्र बंधुओ ने हिस्सा लिया। इसमें प्रतियोगियों को 1 मिनट के अंदर दिए गए टास्क को पूरा करना था। इस प्रतियोगिता में 32 टीम आई एक टीम में चार सदस्य थे सभी के बीच खेल खेला गया जिसने चार टीम सेमी फाइनल में पहुंची इसके बाद फाइनल मुकाबले में ज्योति और टीम एवं शिवम एंड टीम के बीच यह खेल खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्योति और टीम ने पहला स्थान बनाया इस टीम में ज्योति अग्रवाल, शिखा मित्तल, साक्षी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, यश अग्रवाल, सारांश अग्रवाल शामिल थे। एवं दूसरा स्थान शिवम एंड टीम को मिला जिसमें लोकेश डालमिया, सोना अग्रवाल, सृष्टि सिंघानिया, शिवम अग्रवाल, इशा अग्रवाल एवं गोपाल अग्रवाल थे। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रभारी रेखा अग्रवाल, पूजा सिंघल, कविता बंसल, ज्योति गोयल, मंजू गर्ग, आदित्य अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल और रचित पालीवाल ने किया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में काफी मनोरंजन किया।
What's Your Reaction?