शासकीय महाविद्यालय में 1000 छात्रों ने लिया एक साथ मिलकर स्वच्छता का शपथ

Oct 1, 2024 - 19:13
 0  60
शासकीय महाविद्यालय में 1000 छात्रों ने लिया एक साथ मिलकर स्वच्छता का शपथ

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत -- स्थानीय सीपत शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहें 17सितंबर से 2अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार के युवा एवम खेल कल्याण विभाग, राज्य संपर्क अधिकारी डा नीता बाजपई समन्वयक अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी बिलासपुर डा मनोज कुमार सिन्हा, जिलासंगठक कांति अंचल के निर्देश पर महाविधालय के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर स्वच्छता की शपथ लिए और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इस आभियान को जन जन तक पहुंचने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतू तत्पर दिखे। शासन के निर्देशानुसार ठीक 11.40 बजे शपथ का कार्यक्रम शुरु किया गया। साइंस डिपार्टमेंट में डा रघुनंदन पटेल एवम वन्दना श्रीवास्तव द्वारा, कॉमर्स विभाग में जीवन प्रभाकर गोरे, जबकि कला विभाग के छात्र छात्राओं को श्रीमति नीना बखारिया द्वारा मुख्य भवन में शपथ दिलाई गई। छात्र छात्राओं के साथ सभी अधिकारी कर्मचारी ने भी स्वच्छता की शपथ लिए। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शत्रुहन घृतलहरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो श्वेता पंड्या, डा श्रीकान्त मोहरे, डा एमडी स्वर्णकार डा शुभ्रा मिश्रा, हेमपुष्पा नायक, शुक्ला मैडम शुभांगी, सतीश राय, पवन कुमार साह, श्रवण कुमार, विनय कुमार सहित स्वयं सेवक में दीपक राठौर मधु राजगीर कल्याणी सुनहरे, लक्ष्मी पटेल सहित महाविधालय के पूरे छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow