स्वच्छता ही सेवा - बाजार और सब्जी मार्केट से रैली निकालकर दिया गया स्वच्छता का संदेश....

Oct 1, 2024 - 19:17
 0  15

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....    

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

  सूरजपुर / भैयाथान :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई और माय भारत युवा वॉलिंटियर द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार सब्जी मार्केट और फल दुकानों से होते हुए मुख्य मार्ग से पेट्रोल पंप तक निकाली गई स्वच्छता रैली। संस्था के प्रभारी प्राचार्य सेबेस्तियन एक्का की अध्यक्षता और कार्यक्रम अधिकारी रामशरण मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय के व्याख्याता रज्जाक अंसारी ,रामेश्वरी सिंह ,अरुणिमा कुजूर और अर्जुन भूमिया के सहयोग से लगभग 250 स्वयंसेवकों को अलग-अलग टुकड़ियों में विभक्त कर रैली और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

माय भारत युवा वॉलिंटियर्स के द्वारा संस्था से बाजार सब्जी मार्केट फल दुकानों तथा पेट्रोल पंप तक आसपास की गंदगी को स्वच्छ करते हुए तथा स्वच्छता नारे लगाते हुए रैली का आयोजन किया गया विद्यालय परिवार के एसएमडीसी अध्यक्ष  शैलेंद्र गुप्ता ,नगर के व्यवसायी भावेश रावत, दिनेश निषाद,नीरेश दुबे तथा बालकृष्ण ठाकुर ने इस अवसर पर रैली में सहयोग किया और और बच्चों द्वारा आयोजित इस स्वच्छता अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रभारी प्राचार्य द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया और कहा कि यदि हम सब अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखेंगे तो हम सभी स्वस्थ और निरोगी रहेंगे जिससे एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकेगा । मिश्रा सर द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी के द्वारा राष्ट्रगीत गाने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow