कु ज्योति निषाद ने बनाया प्रवीण्य सूची में स्थान

Aug 14, 2023 - 17:22
 0  382
कु ज्योति निषाद ने बनाया प्रवीण्य सूची में स्थान

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटा हरदी की छात्रा कुमारी ज्योति निषाद ने माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर के कक्षा दसवीं की प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर मां- पिता , ग्राम , जिले का सम्मान बढ़ाया। कु ज्योति निषाद शास उच्च माध्य विद्या कांटा हरदी, जिला रायगढ़ की नियमित छात्र रही है। ज्योति ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजन को देते हुए कहा कि इनके कुशल मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन ने मुझे आज यह सफलता दिलाई है।किंतु यह मेरा अंतिम लक्ष्य नहीं है, मैं कक्षा 12 वीं में भी इससे बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करूंगी।

ज्योति को बधाई , आशीर्वाद प्रदान करने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी बाखला, डी एम सी श्री एन के चौधरी , ए पी सी श्री आलोक स्वर्णकार सरवानी ग्राम जाकर कु ज्योति को बधाई , आशीर्वाद देकर पुष्प गुच्छ से सम्मान किए।

कु ज्योति ने 600 में 581 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि इस सफलता के लिए वह प्रति दिन 7 से 8 घंटे समय सारिणी बनाकर नियमित अध्ययन करती थी।वह प्रतिदिन 8 किलोमीटर साइकिल चलाकर कांटा हरदी स्कूल जाती थी।उन्होंने यह भी बताया कि वह मोबाइल का उपयोग सिर्फ अध्ययन के लिए ही करती थी, यू ट्यूब के सहयोग से उसे गणित , विज्ञान को समझने में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बढ़ाई देते हुए शास उच्च मध्य विद्या कांटा हरदी के अच्छे परिणाम के लिए विद्यालय के प्राचार्य तथा स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में इससे भी बेहतर परिणाम लाने के लिए सभी समन्वित प्रयास करे। वर्ष 2022-23 में विद्यालय के कक्षा 10वी के कुल 101 में से 49 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा 12 वीं में कुल 117 विद्यार्थियों में से 67 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।विद्यालय का परीक्षा परिणाम कक्षा 10 वीं का 88 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा है।इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री हीरावन सिदार , प्राचार्य श्री बी एस सिदार, व्याख्याता श्री डोरीलाल पटेल , , श्री सावंत राम यादव , सी ए सी श्री सितंबर पटेल पिता श्री श्रीधर निषाद

माता श्रीमती संध्या निषाद उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow