बिलासपुर पुलिस का चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध पर आज लुतरा शरीफ में होगा जनजागरूकता कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रजनेश होंगे शामिल

Aug 22, 2024 - 22:32
 0  15
बिलासपुर पुलिस का चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध पर आज लुतरा शरीफ में होगा जनजागरूकता कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रजनेश होंगे शामिल

महीना उर्स में उमड़े श्रद्धालुओं को एडिशनल ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित उनकी टीम अपराध से बचाव की देंगे जानकारी

सीपत। सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का महीना उर्स शुक्रवार को बड़े ही शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर दोपहर 3:00 बजे दूरदराज से आए हुए दर्शनार्थी, स्थानीय स्कूली बच्चे, महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिलाओं के अलावा ग्राम पंचायत लुतरा के नागरिकों को पहली बार बिलासपुर पुलिस द्वारा महिला और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की जानकारी देकर उन्हें और उनके परिजनों को जागरूक किया जाएगा। इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह,अतिरिक्त ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, सीपत थाना प्रभारी नीलेश पांडेय सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उर्स के मौके पर बलौदा निवासी डॉक्टर यासीन रिजवी द्वारा शुद्ध शाकाहारी लंगर का इंतजाम जायरीनों के लिए किया गया है। इस दरगाह को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि यहां सभी धर्म के लोग आकर हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के फैज से अपने दुख मुसीबत से छुटकारा पाते है। नई कमेटी लगातार दरगाह परिसर की स्वच्छता को लेकर गंभीर है। यही नहीं यहां संचालित मदरसा को आधुनिक, करने के साथ साथ जायरीनों की सहूलियत को लेकर भी तमाम तरह की व्यवस्था की गई हैं। बाबा सरकार को चाहने वाले जायरीनों का भी कमेटी को भरपूर सहयोग मिल रहा है। इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के अध्यक्ष इरशाद अली ने बाबा इंसान अली के चाहने वालों से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर फ़ैज़ हासिल करें,और.. चेतना.. अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठाएं। उक्त जानकारी कमेटी के सेक्रेटरी रियाज़ अशरफी ने दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow