AIIMS रायपुर में डॉक्टर ने मरीज से की मारपीट, हरकत में आया प्रशासन, दिए गए जांच के आदेश

Oct 19, 2024 - 11:22
 0  160
AIIMS रायपुर में डॉक्टर ने मरीज से की मारपीट, हरकत में आया प्रशासन, दिए गए जांच के आदेश

रायपुर। एम्स रायपुर में एक डॉक्टर द्वारा मरीज से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामला बढ़ता देख एम्स प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं घटना प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बताई जा रही है, जहां एक मरीज के सीने की दाहिने हिस्से का ऑपरेशन हुआ था, ऑपरेशन के बाद उसने सिरदर्द की शिकायत की थी. इसपर जब उसने डॉक्टर से सवाल पूछा तो डॉक्टर भड़क गया और मरीज के साथ मारपीट कर दी।

मरीज बिलासपुर निवासी है और उसका ऑपरेशन हुआ था उसने बताया कि सुबह हुए ऑपरेशन के बाद जब उसे रात 9:30 होश आया तो उसके सर में दर्द हो रहा था उसने बताया कि सीने के राइट साइड ऑपरेशन हुआ और लेफ्ट साइड सिर में दर्द दे रहा था मरीज ने अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी पत्नी ने जब देखा तो सिर सुजा हुआ था, जैसे कोई मारा हो इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम नहीं बता पाएंगे।

ऑपरेशन थियेटर में जो डॉक्टर है वो बता पाएंगे उसके बाद मरीज डॉक्टर का इंतजार करता रहा डॉक्टर रात लगभग 11 बजे आए तो उनसे मरीज ने पूछा ‘सर दर्द’ कर रहा है ऐसा लग रहा है जैसे कोई मारा है या खींचा है तो डॉक्टर ने कहा तुम्हारे कहने का मतलब क्या है ऑपरेशन थियेटर हमें तुमको मार रहे थे यह कहते हुए डॉक्टर ने मरीज को दो थप्पड़ जड़ दिया और पत्नी को भी धक्का दिया. हॉस्पिटल का स्टाफ भी डॉक्टर का सपोर्ट कर रहा है और पुलिस को भी यह कह कर बुला दिया गया की भाग रहे थे।

मरीज बिलासपुर निवासी है और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती है वीडियो वायरल होने के बाद AIIMS अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है रायपुर एम्स के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और जल्द ही रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल जिंदाल ने कहा, घटना जिस जगह हुई है, वहां मौजूद सारे लोगों की बयान ली जाएगी पूछताछ में जो तथ्य निकल कर आएंगे उसके अनुरूप आगे कार्रवाई की जाएगी डॉक्टर दोषी होगा तो डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो के बाद से अस्पताल में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी बताया जा रहा है कि मरीज के करीब 10 परिजन डॉक्टर से मारपीट करने के लिए आ रहे थे लेकिन सुरक्षा गार्डों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया अब अस्पताल प्रशासन ने CCTV फुटेज निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow