खलिहान मे लगी आग धान सहित पाँच मवेशी जिंदा जले...

Nov 7, 2024 - 09:55
Nov 7, 2024 - 09:56
 0  26

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में आगजनी की बड़ी घटना निकल कर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सोनपुर निवासी दिलकेश्वर साहू पिता रामप्यारी साहू के घर के पास स्थित खलिहान में बीती रात आग लग गई। जिससे उसके पुराने घर में रखे लगभग 100 बोरी धान जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आ जाने से पांच मवेशियों की जलकर मौत हो गई। मकान मालिक ने आग असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाऐ जाने की आशंका जताई है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट लगी है । फिलहाल ये आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। 

आपको बता दें कि इन दिनों जिले भर में धान कटाई और उसके मिसाई का काम जोरों पर है हर किसान अपने खेतों से पके हुए धान की खड़ी फसल की कटाई, ढुलाई और मिसाई करने में व्यस्त है ऐसे में किसी भी किसान की मेहनत की कमाई का खाक में मिल जाना सचमुच चिंता का विषय है। बहरहाल घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मराबी ग्राम सोनपुर पहुंच कर पीड़ित किसान परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया विधायक भूलन सिंह मरावी की तत्परता और सक्रियता अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आगजनी की घटना की खबर मिलते ही तत्काल अनुविभागीय अधिकारी अजय मोडीयम, तहसीलदार सूर्यकांत साय को घटनास्थल पर बुलाकर मामले की गंभीरता से जांच कर तत्काल उचित कार्यवाही करने के लिए कहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow