जपं परिसीमन से उत्साहित कांग्रेसी - मालाकार

Nov 7, 2024 - 16:35
 0  117
जपं परिसीमन से उत्साहित कांग्रेसी - मालाकार

हुए परिसीमन से भाजपा का सुपड़ा साफ - बंजारे

सारंगढ़ । निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है । उसी कड़ी में जनपद सदस्यों के क्षेत्रों का परिसीमन का अंतिम दिवस रहा । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश साहू एवं नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के द्वारा 6 नवंबर अंतिम दिवस को जपं सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन जारी कर दिया गया है।जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेस को बताया कि - जनपद सदस्य क्षेत्र के परिसीमन से हम अति उत्साहित हैं ।2025 के चुनाव में हम पूर्व के चुनावी सीट से भी अधिक सीट जीत रहे हैं । जनपद पंचायत में कांग्रेस की सरकार गद्दी पर बैठेगी । विधायक प्रतिनिधि और नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि अजय बंजारे ने बताया कि - जनपद पंचायत सारंगढ़ में भाजपा का सुपड़ा साफ होने जा रहा है ।

छग पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 23 के साथ पठित छग पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धर्मेश साहू कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, छग द्वारा जान कारी दी गई कि - 6 नवंबर को जपं सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन किया गया हो जिसके तहत जपं सदस्यों का क्षेत्रफल जारी हुआ है । क्षेत्र नं 1 के लिए पासीद,सिंघनपुर, मल्दा (अ), दहिया, भद्रा, क्षेत्र है। क्षेत्र क्रमांक 2 में कोसीर, कुम्हारी, कपिस्दा (अ), भांठागांव, पाट को रखा गया है। क्षेत्र नं 3 में अंडोला और जशपुर, गन्तुली बड़े के साथ तिलाईदादर, बरभांठा (ब) क्षेत्र आ रहें हैं । क्षेत्र नं 4 के लिए गन्तुली छोटे, डडाईडीह, खैरा छोटे, बरदुला समाहित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि - चुनाव क्षेत्र 5 में भेडवन, घोटला छोटे, जसरा, भोथली क्षेत्र रखी गई है। क्षेत्र 6 में छर्रा, हिच्छा, जेवरा, टिमरलगा के साथ भिखमपुरा को दिया गया है । क्षेत्र नं 7 में बटाउपाली(अ) उच्चभिटठी, मुडवाभांठा, सिलियारी, रींवापार चुनाव क्षेत्र में शामिल हैं। क्षेत्र क्र. 8 में उलखर, छुहीपाली, गाताडीह, सुन्दरभांठा, सिरोली आ रहें हैं । क्षेत्र क्र. 9 में हरदी, कुर्राहा, जिल्दी, सुलोनी, सुवाताल , निर्वाचन क्षेत्र समाहित है। 10 में गोड़म, ग्वालिनडीह, कौवाताल, खुडुभांठा, हिर्री, पिण्डरी बा.पा.क्षेत्र आते हैं ।क्षेत्र नं 11 में गुडेली, धौराभांठा, अमलीडीपा, कपिस्दा (ब), बंजारी रखा गया है । क्षेत्र नं 12 में लेन्ध्रा, मुड़पार बडे, परसकोल, बोरिदा, चांटीपाली क्षेत्र है । क्षेत्र नं 13 में गोडिहारी, चंदाई, दुर्गापाली, कुधरी, खम्हारडीह आ रहें हैं। क्षेत्र 14 में कोतरी, पचपेडी, बासीनबहरा, उधरा, रेड़ा आते हैं , क्षेत्र 15 में समाहित नौरंगपुर, खुरसी, खर्री बड़े, मुडियाडीह, मुड़पार छोटे को रखा गया है , क्षेत्र 16 में अमझर, सिंगारपुर, घोटला बडे, खरवानी बडे, ठाकुर दिया क्षेत्र आता है ।

विदित हो कि - क्षेत्र 17 में परसदा बड़े, खजरी, डोमाडीह (ब), टाडीपार, बरभांठा (अ), कलमी को लिया गया है। क्षेत्र नं 18 में लीमगांव, खोखसीपाली, अमलीपाली (अ), छिन्द, साल्हे क्षेत्र आयेंगे । क्षेत्र क्रमांक 20 में दानसरा, अमेठी, चंवरपुर, भंवरपुर, मौहाढोढा, माधोपाली क्षेत्र आ रहें हैं।

क्षेत्र नं 19 में कटेली, रापागुला, खरीं छोटे, कटेकोनी, कोतमरा परिक्षेत्र आ रहा है । क्षेत्र 21 के लिए सहसपानी, गंजाईभौना, भंडीसार, पहन्दा, केडार, देवगांव (पठारीपाली), अमलडीहा को लिया गया है । क्षेत्र क्र. 22 में सालर, बैगीनडीह, बोईरडीह, बटाउपाली (ब) को लिया गया है । क्षेत्र क्रमांक 23 में फर्सवानी, मल्दा (ब), परसदा छोटे, बुदेली, डोमाडीह (अ) को लिया गया है। 24 वां सीट जिसमें अमलीपाली ब, कपरतुंगा, खरवानी छोटे, छातादेई और गोड़ा क्षेत्र शामिल हैं । 25 वां सीट जिसमें घठोरा, दबगांव, कनकबीरा, अचानकपाली, खम्हारपाली, सराईपाली, रामटेक को लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow