देवघर में कांवरियों की सेवा का सम्मान..... छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ समेत 300 सेवादारों को बिहार सरकार ने किया सम्मानित....

Nov 8, 2024 - 11:43
 0  10

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- बिहार राज्य की राजधानी पटना के रविंद्र भवन में बिहार सरकार द्वारा बोल बम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समारोह में सुल्तानगंज से देवघर बाबा धाम तक कांवरियों का सेवा करने वाले छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ सहित 300 सेवादार शिविर के संचालकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंन्हा एवं राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे बता दें कि कांवरिया सेवा संघ को सम्मानित करने से लेकर आयोजन तक बिहार सरकार के राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का अहम भूमिका रहा डॉ जायसवाल ने कहा कि इस महान कार्य में लगे विभूतियों का सम्मान सनातनी परंपरा के अनुसार किया जा रहा है बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लाख खराबियां हो समाज मे पर निस्वार्थ सेवा करने वालों के लिए सब अच्छा है कांवरियों का सेवा करने वाले सभी लोग महान कार्य में लगे हुए हैं इसलिए उन्हें बिहार सरकार के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ा सोशलिज्म है बोल बम गरीब अमीर सभी लोग भगवा वस्त्र पहनते हैं और बोल बम ही बोलते हैं। उन्होंने कहा कि हमने तो कई मुख्यमंत्री को भी भोले बाबा के दरबार में कावड़ लेकर जाते हुए देखा है इसलिए कहता हूं कांवड़ यात्रा सबसे बड़ी धार्मिक गतिविधि है। इस संबंध में बोल बम कल्याण संघ के सचिव प्रवेश गोयल ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान बोल बम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपनी बातों को रखते हुए बोल बोल कांवड़ यात्रा में सुधार के लिए अन्य कई सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव दिया और दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौपा। जिसमें बोल बम सेवा शिविर महासंघ समिति से जुड़े सभी धर्मशालाओं का बिहार सरकार में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सभी धर्मशाला एवं सेवा शिविरों में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था अजगैबीनाथ से देवघर तक पत्थर लगाकर किलोमीटर में दूरी दर्शाया जाए बड़ी धर्मशाला एवं कैंपों में सुरक्षा की दृष्टि से दो सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती हो असरगंज से तारापुर के बीच बड़ी धर्मशाला का निर्माण हो या लीज पर जमीन उपलब्ध कराई जाए ।

सावन के महीने में सभी धर्मशाला एवं शिविरों को निशुल्क विद्युत व्यवस्था दी जाए, सावन आने से पहले कटोरिया पुल निर्माण का कार्य पूरा किया जाए, सावन के महीने में जाम की स्थिति को देखते हुए कटोरिया रिंग रोड का निर्माण किया जाए, अजगैबीनाथ से देवघर तक खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाए, पैदल कांवर यात्रा मार्ग पर ज़रूरत के हिसाब से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग शामिल है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बोल बम कल्याण संघ के पवन अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, श्याम सुंदर जायसवाल, संजय गोयल, आनंद गोयल सहित पूरे भारत देश से बोल बम कांवरिया सेवा संघ के सेवादार उपस्थित रहे कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क को उक्त जानकारी जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश गोयल ने दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow