स्काउट जिला मुख्य आयुक्त बने अजय गोपाल

Nov 10, 2024 - 22:36
 0  139
स्काउट जिला मुख्य आयुक्त बने अजय गोपाल

सारंगढ़ । 10 नवंबर 24 को भारत स्काउटस एवं गाइडस जिला संघ सारंगढ़ द्वारा अजय गोपाल का प्रथम जिला मुख्य आयुक्त स्काउट बनने पर सर्किट हाउस में अभिनन्दन समारोह रखा गया। इस असर पर सुभाष जालान जिलाध्यक्ष भाजपा, जगन्नाथ पाणीग्रही वरिष्ठ भाजपा नेता, मनोज मंडल अध्यक्ष, लोकेश पटेल प्रभारी प्राचार्य, लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़, प्रसन्न शर्मा,  सप्रा लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय , निराकार इजारदार, सोमेश बंजारे, सोनू केशवानी, मकरम जायसवाल, सुनील आदि उपस्थित रहे। सुभाष जालान ने मानव सेवा कार्य के रूप में इस दायित्व को निर्वहन करने की शुभ कामनाएं दी साथ ही इस स्काउट आंदोलन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। नवनियुक्त ज़िला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने कहा कि - में पूर्ण निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए जिले के स्काउटिंग को नए ऊंचाइयों तक ले जाने व जिले में स्काउटस एवं गाइड्स को और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाने की बात कहीं ।

 उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ सेवा कार्य मेरा प्रिय कार्य है और इसे मैं पूरे मनो योग एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करूंगा कहकर उन्होंने माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी राज्य अध्यक्ष भारत स्काउटस एवं गाइडस छग व राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी का कोटिशः धन्यवाद दियें भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी के द्वारा नियुक्ति कर इन्हें यह दायित्व सौंपा है। इस अवसर पर राज्य सचिव कैलाश सोनी, एल पी पटेल डीईओ , कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, जिला सचिव दीपक पाण्डेय, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती बृंदा साहू, मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, डी ओ सी स्काउट एल आर पटेल, डी ओ सी गाइड धात्री नायक, राजाराम साहू वि ख सचिव बरमकेला, श्रीमती कमरून निशा वि ख सचिव बिलाईगढ़, ओमप्रकाश चौहान वि ख सचिव सारंगढ़, श्रीमती मीना जांगड़े, श्रीमती अनीता महिष, श्रीमती गुणवती साहू, श्रीमती रूखमणि देवांगन, श्रीमती पदमल्या प्रधान, कार्तिकेश्वर सिंह, चंद्रकिरण कोशले, कन्हैया लाल लहरे, राजेंद्र कुमार बंजारे, छत राम निराला एवं दीपक सिंह ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow