रायगढ़ में धर्मांतरण सिर्फ राजनीतिक मुद्दा - बजरंग अग्रवाल
रायगढ़ के श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल का स्पष्ट कहना है कि आज शहर में जो भी धर्मान्तरण के मुद्दे उठ रहे है वे सब राजनीतिक है और धर्मान्तरण कोई मुद्दा ही नही है..?एक हिन्दू मंदिर के अध्यक्ष का ऐसा बयान आने के बाद शहर में चर्चा का माहौल बनता जा रहा है।
रायगढ़ । शहर में लगातार धर्मांतरण के मुद्दे पर जहां हिंदू संगठन आक्रामक हैं और पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही वहीं श्याम मंडल में धार्मिक आयोजन के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर इस मुद्दे पे किनारा कर लिया कि यह मुद्दा राजनीतिक है। यही नहीं उसी सवाल पर पुनः कहा कि यह राजनीतिक स्कैंडल है और मैं इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता।
श्याम मंडल द्वारा शहर में 11, 12 और 13 में को श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसमें देश के बड़े श्याम भजन गायक भजन संध्या में हिस्सा लेंगे। भजनों की अमृत वर्षा होगी और रविवार को इसी परिप्रेक्ष्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसे श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उनसे धर्मांतरण के संबंध में सवाल पूछा गया था और उन्होंने इस विषय पर यह कहकर जवाब देने से मना कर दिया कि यह राजनीतिक स्कैंडल है।
शहर में हिंदूवादी संगठन लगातार धर्मांतरण का आरोप लगा रहे हैं और बवाल के बाद पुलिस लोगों के ऊपर कार्रवाई भी कर रही है। इसी तारतम्य में रविवार को भी कबीर चौक के पास एक घर में हो रहे प्राथना सभा के दौरान मोहल्ले वासियों की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने भी दो लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?