रामपुर समिति में पहले ही दिन धान खरीदी की शुरुआत, चैनपुर के महिला किसान ने धान बेचकर कराई बोहनी
कोरबा(रामपुर)। छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया की शुरूआत हो गया है।
इसी तारतम्य में आज धान उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामपुर पंजीयन क्रमांक 3072 में पूर्व उपसरपंच अटल बिहारी दीक्षित,एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर नागेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में धान उपार्जन केन्द्र परिसर में विधिवत पूजा अर्चना करके धान खरीदी का उद्घाटन किया गया।
आदिवासी सेवा सहकारी समिति रामपुर में धान खरीदी अभियान के पहले ही दिन धान खरीदी की शुरुआत हो गई। चैनपुर के किसान शहजबाई /राजेंद्र कुमार गवेल ने 10 क्विंटल मोटा धान बेचकर बोहनी कराई।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपसरपंच अटल बिहारी दीक्षित ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्री दीक्षित ने कहा कि अन्नदाता हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार तत्पर है। हमारी सरकार किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दे रही है।
बता दें कि इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उपार्जन केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है।किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ताकि किसान जिला प्रशासन द्वारा संचालित काल सेंटर में काल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
इस अवसर पर प्राधिकृत अधिकारी एल एन जायसवाल, पर्यवेक्षक जलराम कश्यप,केंद्र प्रभारी ऋषि कुमार पांडेय , पूर्व उपसरपंच अटल बिहारी दीक्षित, नागेंद्र ठाकुर, वसीम खान समेत समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
What's Your Reaction?