पांच दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़ कोसीर। सारंगढ़ अंचल में लगातार गांव गांव संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है गौरतलब हो क़ी 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जी की जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाती है इसी तारतम्य में एक माह पूर्व गुरु घासीदास जयंती का आयोजन शुरू हो जाता है और गांव-गांव जैतखाम में ध्वजा चढ़ाकर जयंती मनाते हैं इसी कड़ी में ग्राम चूरेला छिंद में पांच दिवसीय भव्य गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,जनपद सदस्य प्रतिनिधि तिहारू राम पटेल, युवा नेता रमेश खुंटे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य जन शामिल हुए जहां सर्वप्रथम विधायक उत्तरी जांगड़े ने जैतखाम में मत्था टेक पूजा अर्चना की और समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद ली उसके बाद आयोजन परिवार ने समस्त अतिथियों का आत्मिय स्वागत किया कार्यक्रम को सारंगढ़ विधायक ने संबोधित किया और कहा कि संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आपके गांव में हर वर्ष मनाई जाती है जो खुशी की बात है बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर हम सबको आगे बढ़ना है साथ ही माश, मंदिरा, नशा का त्याग कर समाज को आगे बढ़ाना है आजकल के युवा वर्ग नशा पान में रहते हैं जिन्हें माता-पिता को समझाने की आवश्यकता है साथ ही भले ही एक रोटी कम खाना है और बच्चों को पढ़ना है एवं गुरु घासीदास जी के संदेश मनखे मनखे एक समान को जन-जन तक पहुंचना है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?