पंचाक्षरी मंत्र के पांच करोड़ जाप से सिद्ध हुई रायगढ़ की पुण्य संस्कार भूमि..आयोजन से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा से कटेगा रायगढ़ का अनिष्ट 

Aug 19, 2023 - 16:30
 0  108
पंचाक्षरी मंत्र के पांच करोड़ जाप से सिद्ध हुई रायगढ़ की पुण्य संस्कार भूमि..आयोजन से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा से कटेगा रायगढ़ का अनिष्ट 

कल सुबह 10 बजे होने वाले रुद्र यज्ञ में सभी शिवभक्तों की उपस्थिति प्रार्थनीय - विकास केडिया 

रायगढ़। पवित्र श्रावण मास के सुअवसर पर राजामहल समलाई मंदिर प्रांगण में बीते सवा महीने से आयोजित पंचाक्षरी महामंत्र "ॐ नमः शिवाय" के अखंड जाप की प्रतिध्वनि की गूंज से अब समूचा रायगढ़ ही पुण्य भूमि में तब्दील हो गया है। जी हां, धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि धरा के जिस भूभाग में पंचाक्षरी महामंत्र "ॐ नमः शिवाय" का पंचम कोटि जाप संपन्न हो जाता है वह स्थल स्वमेव ही सिद्ध हो जाता है अर्थात यदि सरल भाषा में कहें तो पुण्य धरा का ऐसा भूभाग ब्रह्मांड में मौजूद सभी प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाता है और ऐसे स्थल पर पंच महाभूत तत्वों (मिट्टी, जल, अग्नि, आकाश और वायु) के मध्य ओजमय संतुलन स्थापित हो जाता है जिससे ऐसा स्थल विशेष में धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से सिद्धि प्राप्त कर लेता है तथा ऐसे स्थल अथवा उसके समीप की गई मंगलकामना को पूर्ण करने में स्वयं प्रकृति सहायक हो जाती है। इस लिहाज से देखा जाएं तो सवा महीने पूर्व धर्म रक्षा और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वाधान में शुरू किए गए अखंड ॐ नमः शिवाय जाप के 36 वे दिवस शिव भक्तों और साधकों द्वारा की गई जाप की कुल संख्या पांच करोड़ को पार कर गई है अतएव शास्त्रानुसार अब माना जा सकता है कि जाप स्थल समलाई मंदिर प्रांगण स्वमेव सिद्ध स्थल में तब्दील हो गया है। 

कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया एवं व्यवस्थापक पंकज कंकरवार, सौरभ अग्रवाल द्वारा आज प्रेसवार्ता के दौरान मौजूद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस सवामासी धार्मिक कार्यक्रम को शुरू करते समय आयोजन समिति द्वारा सवा करोड़ जाप का लक्ष्य तय किया गया था किंतु प्रथम सप्ताह में ही उन्हें समझ आ गया था कि आयोजन को भगवान श्री भोलेनाथ की कृपा मिलने लगी है और निश्चित ही समापन दिवस तक कुल जाप संख्या पांच करोड़ के पार जा सकती है और आज जब कार्यक्रम समापन के एक दिन पूर्व पांच करोड़ जाप संपन्न हो गए है तो आयोजन समिति के सभी सदस्यों के मन में एक अद्भुत आत्मिक शांति और खुशी का सम्मिश्रित भाव है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं। कार्यक्रम संयोजक श्री विकास केडिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि श्रावण के पवित्र अधिकमास में एक ही स्थल पर जाप संख्या का पांच करोड़ से ऊपर हो जाना एक अभूतपूर्व धार्मिक और आध्यात्मिक उपलब्धि है व उनकी जानकारी में ऐसा आयोजन छत्तीसगढ़ तो क्या पूरे भारत में पहले कभी नहीं हुआ है इसके लिए वो हृदय से रायगढ़ के सभी शिवभक्तों और आयोजन समिति के कर्मठ सदस्यों को साधुवाद देते है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि इस अद्भुत धार्मिक आयोजन से समूचे रायगढ़ का अनिष्ट कटेगा और भविष्य में सब मंगल ही मंगल होगा।

आगे श्री केडिया ने शहरवासियों से करबद्ध निवेदन करते हुए यह अपील भी की गई कि कल रविवार सुबह 10 बजे जाप स्थल समलाई मंदिर प्रांगण में होने वाले रुद्र यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भगवान श्री भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें।

बता दें कि आयोजन समिति के संरक्षकद्वय दिलीप मोड़क, विनोद अग्रवाल, व्यवस्थापक पंकज कंकरवाल , प्रसार प्रचार प्रमुख सुरेंद्र पांडेय , सुनील थवाईत, तुषार तिवारी , पी सी मिश्रा सहित संस्था से जुड़े सक्रिय स्वयंसेवक सौरभ अग्रवाल,शशिभूषण चौहान, प्रशांत सिंह , अंकित मिश्रा, खगेश देवांगन ,अमन वैष्णव , रमेश थवाईत , सौरभ नामदेव , पप्पू यादव, विकास यादव, रवि यादव, किशन महंत, धीरज रावत,विश्वास परिहारी, अंकित थवाईत, कैलाश यादव, अजय गोस्वामी, सपन देवनाथ, रेवंत बहादुर, गोल्डी देवांगन, मोंटी देवागंन, नारायण गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, रजत देवांगन, पिंटू देवांगन, प्रमोद राजपूत, शंम्भु भंडारी, दिनेश राजपूत, अमन कुशवाहा, सपन भंडारी,नरायण देवांगन, आलोक गुप्ता, आदित्य मित्तल,महिपाल, शैलेंद्र कुमार,रवि देवांगन, बीना चौथा, विजयलक्ष्मी चौहान, मेघा जाटवर, नेहा देवांगन, मिनाक्षी मेहर, सरस्वती सिदार सहित कई अन्य स्वयंसेवक व स्वयंसेविका अपने अथक प्रयास और समर्पण से इस धार्मिक आयोजन को और अधिक भव्य और पुण्य दायक बनाने की दिशा में दिन रात तत्पर दिखाई दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow