सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने मिशन 2023 के लिए विधिवत किया आवेदन
विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य गनपत जांगड़े ने भी दिया आवेदन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिन्दावाद के नारे लगाए ...
सारंगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वाले समय मेंविधानसभा की चुनाव होनी है ।जिसकी तैयारी में चुनाव आयोग जुट गई है ।वही मिशन 2023 की आगज की संखनाद की बिगुल बज गए है।कांग्रेस पार्टी अपनी छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधिवत आवेदन के लिए तारिक घोषित किया गया है जो 17 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगी । छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में विधिवत आवेदन अपने -अपने ब्लॉक में आवेदन किया जा रहा है ।
सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 (अजा) के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर-कोसीर के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी चन्द्रा को कार्यकर्ताओं के साथ अपना दावेदारी हेतु आज 05 वें दिन सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे एवं उनके पति जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े ने आवेदन प्रस्तुत किया ।सारंगढ़ स्थानीय साहू धर्मशाला में आज दोपहर 4 बजे सारंगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे अपने पति गणपत जांगड़े के साथ पहुंची हुई थी वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस दौरान जोश -खरोस और उमंग दिखा और उत्तरी जांगडे जिन्दावाद के नारे गूंजते रहे।
सरल सहज ब्यक्तिव की धनी लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने अपनी आवेदन देते हुए खुशी जाहिर की इसी के साथ जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े ने भी अपनी दावेदारी की है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। सारंगढ़ विधानसभा के सभी ब्लॉक के अध्यक्ष मौजूद रहे वही गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार वरिष्ठ कांग्रेसी रामावतार अग्रवाल संजय दुबे सूरज तिवारी के मार्गदर्शन में एवम ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति में आवेदन जमा किये जा रहे थे । अब तक सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र से दर्जनों आवेदन दिया गया है ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमति उत्तरी जांगडे ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू वरिष्ठ कांग्रेसी,राम अवतार अग्रवाल,संजय दुबे,सुरज तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति सुनीता देवी चन्द्रा,पवन अग्रवाल,ताराचंद पटेल,श्रीमती तुलसी बसन्त, कैलाश नायक श्रीमति सोनी बंजारे,श्रीमति मंजु मालाकार,श्रीमति मंजू लता आनंद,श्रीमती जानकी देवी जायसवाल,श्रीमति सरिता गोपाल,राधेश्याम जायसवाल, महेश देहरी,किशोर पटेल, पुष्पराज बरिहा,गोपाल बाघे ठाकुर राम पटेल,संतोष अग्रवाल,सम्पत पटेल,सम्पत बरिहा,गोल्डी नायक,विष्णु नारायण चन्द्रा,परमानंद पटेल धजाराम पटेल मोहन पटेल गंगा प्रसाद चौधरी,दारा सिंह जांगड़े,प्रमोद मिश्रा,राकेश पटेल,अजय बंजारे ,राज कमल अग्रवाल,बबलू बहिदार,शुभमबाजपेई, अभिषेक शर्मा,मालिक राम पटेल,श्याम कुमार पटेल, सुभाष पटेल,रमेश पटेल,निराकार पटेल,देवेंद्र नायक ,नरेश चौहान,महेंद्र गुप्ता,दादू लाल साहू,मुकेश यादव डोकरी राम बरिहा,बलाराम साहू,रमाशंकर पटेल,अजय साहू,कमल साहू, हिंगलाज साहू, दाताराम साहू मनहरण साहू ठाकुर लाल धनुर्धर पटेल, महेंद्र चौहान, प्रकाश साहू,धनेंद्र साहू, खगेश साहू,राम नारायण साहू,तुला राम साहू, अमृत कोसले, राधे पटेल अरविंद धर्मेंद्र चौहान पवन नायक श्रवण कुमार थूरिया,मुकेश यादव ,बोध राम साहू, उषत साहू, नोनी बाई रामायण सिदार छोटू मैत्री, दुर्गेश पटेल, शिव निषाद ,देव निषाद, पगार सिंह अनिल महंत, मुकेश टंडन,भुनेश्वर, केशव महिलाने कामेश लहरें,नरेश,अजय लक्षमें,छेदु राम साहू ,छत् राम निराला, शिव टंडन,मुकेश भारद्वाज राजेश भारद्वाज लाल बहादुर चंद्रा कैलाश निराला,लाभो राम लहरे, खिक राम जायसवाल, पीतांबर सुमन,बलिराम सुमन भोला बर्मन, भगत बंजारे, लक्ष्मी नारायण लहरे, श्याम कुमार पटेल, फूल कुमार विश्वकर्मा, मनोज, सुमन, बसंत, सुमन, सनथ चन्द्रा जितेंद्र चन्द्रा, राजेंद्र राव ,अशोक आदित्य, गब्बर, गुहा निषाद, विनोद महिलाने, अशोक वर्मा, सचिन निराला, अरविंद सारथी, राजेशरात्रे, विकाश, मालाकार, विशाल, आनंद, सुनील पटेल, सुभम यादव, राहुल, राकेश महंत, आशीष, आशुबिलाल, डेविड, सिद्धू, उमाशंकर, नमन, सुनील, रवि, गजेंद्र साहू पटेल, मिथिलेस, नावेद खान, विशाल, इराक, केशव, गगन साहू, सोनू प्रधान, पियुषु पांडे, सुरेंद्र गर्तिया, मनोज सावा, शाहिद मोहमद, निखिल डनसेना, व्यास देहरी, निलेश यादव, सूरज धागढ़, संस्कार अग्रवाल , रूपेंद्र दास, हारून खान ,शाहजहां खान, देवांशु याद, अमित ठाकुर, राहुल मैत्री, अमर जांगड़े सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गणमान्य जन शामिल हुए।
What's Your Reaction?