घर के बाहर जाने से किया मना तो कर दी सौतेली माँ की हत्या आरोपी के तलाश मे जुटी पुलिस...

Dec 1, 2024 - 12:49
Dec 1, 2024 - 12:53
 0  27

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर अंतर्गत ग्राम मोहरसोप में पारिवारिक विवाद के चलते सौतेली मां की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के सदस्य फतेलाल खैरवार ने थाना चांदनी में शिकायत दर्ज कराई कि 29 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे, उसकी सौतेली मां रामपतिया खैरवार ने अपने बेटे राज बहादुर खैरवार उम्र 24 वर्ष को घर से बाहर जाने से मना किया। इस पर राज बहादुर गुस्से में आकर उग्र हो गया और फावड़े से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। इस हृदय विदारक घटना की क्षेत्र मे चर्चा हो रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow