जन समस्या निवारण शिविर मे मिले 15 आवेदन मौके पर निराकृत किये गये 07 आवेदन....

Feb 10, 2024 - 23:20
 0  15

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर /भैयाथान :- शासन के निर्देशानुसार तहसील कार्यालय भैयाथान में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों के समस्याओं का त्वरीत निराकरण किया गया। तहसील न्यायालय परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में एसडीएम सागर सिंह, तहसीलदार समीर शर्मा व नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो के उपस्थिति में सभी राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों ने हेल्प डेस्क लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किये तथा आवेदनों का निराकरण भी किये। शिविर में नामांतरण, सीमांकन, अतिक्रमण से जुड़े कुल 15 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें से 07 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया शेष आवेदनों को जांच उपरांत निराकरण करने को कहा गया। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग के द्वारा भी स्टॉल लगाये गए थे जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को बी.पी. शुगर का मुक्त जांच किया गया और लोगों को दवा उपलब्ध कराई गई। पंचायत विभाग द्वारा लोगों को आवास, शौचालय सहित पंचायत से जुड़े अन्य विषयों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से एम. एल. कुशवाहा, पंचायत विभाग से हनुमान प्रसाद दुबे, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी खलखो, सामुज्वला दुबे, पटवारी आदित्य नारायण द्विवेदी, ओ.पी. सिंह, सुशिल तिवारी, ओमनारायण नि सिंह, संतोष सिंह, पिताम्बर कुशवाहा, गिरधर ठकुरिया, अखिलेश, सीमा रवि, अंजली कुजूर, रीता सिंह सहित ग्रामीण बालमुकुद, शम्भूनारायन, अर्जुन राम, द्वारिका प्रसाद, रामौतार पाटिल, मोहर लाल उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow