प्रतियोगिता की सभी विधा में दीपक राठौर रहे अव्वल

Dec 2, 2024 - 20:01
 0  40
प्रतियोगिता की सभी विधा में दीपक राठौर रहे अव्वल

शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विविध गतिविधि का आयोजन किया गया

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत:_शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय में एड्स एचआईवी संक्रमणों से बचाव व जागरूकता अभियान केलेकर रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पोस्टर चित्र कला, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तीनों विधा में बी एस सी द्वितीय वर्ष के स्वयं सेवक दीपक कुमार राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए ऐड्स जागरूकता अभियान को समाज के बीच एक अभियान के रूप में ले जाने के के लिए अपना योगदान देने के लिए कहा। कार्यक्रम में पोस्टर चित्र कला का निर्णय शुभांगी शर्मा और सुकृति नायक ने, निबंध लेखन का जांच हिंदी के सहायक प्राध्यापक डा हेमपुष्पा नायक ने जबकि भाषण प्रतियोगिता का मूल्याकंन डॉ एम डी स्वर्णकार, डा तृप्ति शुक्ला , दीपेश जोशी और सुमन कुमार ने किया। कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार, लक्ष्मी पटेल दिव्या साहू, राधा साहू, संगीता साहू, अंकित साहू, दीप्ति, साक्षी बंजारे, आरती पनोरे, ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी शत्रुहन घृतलहरे द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह पर मोमेंटो और प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow