महाविद्यालय का रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन....

Dec 4, 2024 - 16:40
 0  3

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- दिनांक 02 दिसंबर 2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के द्वारा कांतिपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह मनोहर सिंह सरपंच कांतिपुर के मुख्य अतिथ्य व विशिष्ट अतिथियों में भगवत सिंह धुर्वे प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कांतिपुर, रवि शंकर खरवार सरपंच पार्सल, शिव धन सिंह गणमान्य नागरिक सूरज लाल वैश्य शिक्षक कांतिपुर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य जीतन राम पैकरा के अध्यक्षता तथा कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में संपन्न हुआ , सर्वप्रथम माता सरस्वती देवी और स्वामी विवेकानंद के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप अगरबत्ती प्रज्वलित कर शिविर के समापन की शुरुवात की गई , तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया

इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का सारगर्भित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, इस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 26 नवम्बर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक रहा , प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में बताया गया कि प्रथम दिन शिविर उद्घाटन किया गया उसी दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा कांतिपुर ग्राम पंचायत में क्या-क्या किया जा सकता है इसका कार्य योजना तैयार किया गया दूसरे दिन सुबह प्रार्थना और योगा करने के बाद प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें स्वच्छता अभियान जल व्यवस्था अभियान नशा मुक्ति अभियान स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम और आम जनता की क्या परेशानियां हैं राजस्व से संबंधित जाति निवास प्रमाण पत्र फौती संबंधी समस्याएं कई प्रकार के बीमारियों को चिन्हांकित किया गया आवास व्यवस्था को लेकर के समस्याओं को चिन्हित किया गया दवाइयां का अभाव पाया गया शिक्षा का स्तर कम है जल व्यवस्था सही नहीं है लोगों का जीवन स्तर निम्न है बिजली की व्यवस्था सही नहीं है इस प्रकार कई समस्याओं को चिन्हित किया गया, इसी क्रम में बौद्धिक परिचर्चा में हर एक दिन अलग-अलग विभिन्न विभागों से अतिथियों को बुलाया गया

जैसे जन शिक्षक विद्वान राम प्रसाद सिंह, भागवत सिंह प्रधान पाठक मा . शाला कांतिपुर,स्वास्थ्य संबंधी अधिकारियों सुरेश कुमार मिश्राऔर टीम, आयुर्वेद संबंधी चिकित्सा अधिकारी डा स्वेता भगत और टीम को , राजस्व संबंधी तहसीलदार साहब बी प्रजापति तहसील बिहारपुर और अन्य अतिथियों को बुलाकर के बौद्धिक परिचर्चा में शामिल कर शिवरार्थीयों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद शिवराथीयों से उनके शिविर के सात दिन व्यतीत करने के अनुभव सीखने के बारे में उनका विचार लिया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा इस शिविर के बारे में उनका उद्बोधन उनके विचार रखे गए इसके बाद शिविर में आए छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , इसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा समस्त शिवरार्थियो को शिविर प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई और धन्यवाद दी तथा इसी प्रकार आने वाले समय में भी सभी का सहयोग रहे सभी के सहयोग से कार्यक्रम निष्पादित हो इस प्रकार की आशा उन्होंने रखी, इसके पश्चात शिविर नायिका सीता सिंह और शिविर नायक सुनील गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी का धन्यवाद किया गया, कार्यक्रम अधिकारी जायसवाल जी के द्वारा सभी के लिए आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं सभी शिक्षक, गण मान्य नागरिक आम जनता सभी की उपस्थिति रही और सभी का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow