Mumbai में Dawood के बाद अपना दबदबा बनाना चाहता था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान को टारगेट बस इस वजह से किया
नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मकोका कोर्ट में 1736 पेज की चार्जशीट दाखिल की है इसमें लॉरेंस और 8 अन्य आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Salman Khan case: नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मकोका कोर्ट में 1736 पेज की चार्जशीट दाखिल की है इसमें लॉरेंस और 8 अन्य आरोपी शामिल हैं, जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है चार्जशीट में कहा गया है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार सलमान को मारने नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में डर पैदा करने के इरादे से आए थे, ताकि वसूली कर सकें।
एक्टर का दावा- लॉरेंस गैंग सिर्फ पैसा ऐंठना चाहती है
चार्जशीट में अनुज थापन का भी जिक्र है, जिसने पुलिस कस्टडी में सुसाइड किया था सलमान खान ने अपने बयान में कहां है कि उन्हें और उनके परिवार के झूठ में फंसाया जा रहा है, ताकि उनसे पैसे ऐंठे जा सकें।
सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल को सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी और 24 अप्रैल को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो सलमान की कार पर अटैक की योजना बना रहे थे मामले में पांचवां आरोपी 3 जून को पकड़ा गया।
मुंबई पर दबदबा बनाना चाहता था गैंगस्टर
लॉरेंस, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ समेत 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है पुलिस ने बताया कि बिश्नोई गैंग का मकसद सलमान को डराना था, ताकि वे फिल्म इंडस्ट्री में दहशत फैला सकें और जबरन वसूली कर सकें गैंग ने एक और बड़े स्टार के घर की भी रेकी की थी।
फायरिंग केस की चार्जशीट में खुलासा
1736 पन्नों की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच सदस्यों के नाम हैं अनुज थपन के खिलाफ संक्षिप्त सारांश भी शामिल है पुलिस ने पनवेल कोर्ट में इसी गैंग के पांच सदस्यों के खिलाफ अलग मामला भी दर्ज किया है।
9 आरोपियों के ख़िलाफ़ 1735 पन्नों की चार्जशीट
आरोपियों का संपर्क गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी से था अजय कश्यप, जो हथियारों की स्मगलिंग में भी शामिल था, आरोपियों के बीच को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहा था पाकिस्तान से जुड़े एंगल की भी जांच की जा रही है शूटरों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें लॉरेंस गैंग से सुपारी मिली थी पुलिस अब लॉरेंस से पूछताछ की तैयारी कर रही है, जो फिलहाल साबरमती जेल में बंद है।
मालूम हो कि इसी साल 14 अप्रैल की सुबह मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने चार गोलियां चलाई थीं, इस हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी, भारत में वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई के बारे में दावा किया गया है कि वह विदेश में रह रहा है और वहीं से उसने फेसबुक पोस्ट में फायरिंग को महज एक ट्रेलर बताया था।
What's Your Reaction?