विद्यालय के अतरिक्त भवन निर्माण मे ठेकेदार की लापरवाही जांच की मांग...

Dec 9, 2024 - 13:18
 0  15

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- शासन ग्रामीण इलाकों में शिक्षा स्तर सुधारने व व्यवस्थाएं जुटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है। लेकिन जमीनी स्तर पर इनका बहुत ज्यादा लाभ ग्रामीण छात्रों को नहीं मिल पाता है। ऐसा ही मामला विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत बंजा के एकलव्य विद्यालय परिसर में बन रहे अतिरिक्त भवन निर्माण में सामने आया है। जहां एक करोड़ 19 लाख की लागत राशि से अतिरिक्त भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस भवन के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिससे इसका लाभ लम्बे समय तक बच्चों को नहीं मिलने वाला है। भवन निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी है।ग्रामीणों का कहना है कि अतिरिक्त भवन निर्माण में संबंधित ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रही है। भवन में जो सामग्री लगाई जा रही हैं, वे बेहद घटिया स्तर कीं हैं। इसके साथ ही सीमेंट व अन्य सामग्री भी घटिया स्तर की ही इस्तेमाल की जा रही है। जिससे इस भवन के भविष्य को लेकर ग्रामीण चिंतित दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण एजेंसी आदिवासी परियोजना विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद है।

नही बना सूचना पटल :-  निर्माण स्थल पर ठेकेदार के द्वारा निर्माण शुरू होने से पूर्व सूचना पटल बनाया जाता है जिसमें कार्य का नाम,लागत, विभाग, मजदूरी दर सहित विभिन्न जानकारी प्रदर्शित की जाती है,लेकिन लगता है कि यहां ठेकेदार के द्वारा इन सभी नियमों को तक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग के एसडीओ राजीव पाठक ने कहा कि सोमवार को मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा,अगर घटिया निर्माण पाया जाता है तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow